Best Auto Share: इन शेयरों में अगर अभी तक नही किया है निवेश तो जल्दी करें, होगी खूब कमाई!

| Updated: Dec 30, 2021, 06:55 PM IST

दोपहिया व्हीलर (2 wheeler) और पैसेंजर व्हीकल (PV) सेगमेंट की बिक्री आगे चलकर कमजोर रहने की उम्मीद है.

डीएनए हिंदी: दोपहिया व्हीलर (2 wheeler) और पैसेंजर व्हीकल (PV) सेगमेंट की बिक्री आगे चलकर कमजोर रहने की उम्मीद है. लेकिन भारी बैकलॉग ऑर्डर के कारण पैसेंजर व्हीकल (PV) की बिक्री दोपहिया व्हीलर (2 wheeler) सेगमेंट से बेहतर हो सकती है. पैसेंजर व्हीकल (PV) में विशेष रूप से एसयूवी और लक्जरी कारों के लिए मांग मजबूत बनी हुई है, लेकिन आपूर्ति (Supply) की कमी के चलते वेटिंग पीरियड बढ़ सकता है. दोपहिया व्हीलर (2 wheeler) में सेमीकंडक्टर्स की वजह से प्रीमियम बाइकों की बिक्री प्रभावित हुई है. ग्रामीण इलाकों में सेंटिमेंट अच्छा होने तक दोपहिया व्हीलर (2 wheeler) की बिक्री में सुस्ती आने की संभावना है. मिली जानकारी के मुताबिक उच्च स्वामित्व लागत, ईंधन लागत और अनिश्चित मानसून ने मांग को प्रभावित किया है. ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने कहा कि बेड़े के उपयोग में सुधार, माल की उपलब्धता और आसान फंडिंग के कारण कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में सुधार की मांग जारी रहेगी. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन ऑटो स्टॉक्स में बताएंगे जिनमें निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा:

अशोक लीलैंड (Ashok Leyland)

अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) के शेयर में निवेश करना मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है. 2021 (इस साल) यानी कि मौजूदा साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 26.51 प्रतिशत मुनाफा दिया है. आज इसका शेयर 120.75 पर ट्रेंड कर रहा है. हालांकि इसका 170 रुपये का टारगेट प्राइस (target price) रखा गया है. संभावना जताई जा रही है कि निवेशकों को इस ऑटोमोबाइल शेयर से 40 प्रतिशत का रिटर्न मिल सकता है.

भारत फोर्ज (Bharat Forge)

भारत फोर्ज (Bharat Forge) का अगर पिछले एक साल का रिटर्न देखा जाये तो इसने अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है. एक साल में इसने अपने निवेशकों को 32.11 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. बहरहाल मौजूदा समय में इसकी कीमत 694 रुपये चल रही है और इसका 997 रुपये टारगेट प्राइस रखा गया है. यह समय इसमें निवेश कराने का बेहद अच्छा है, संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में यह शेयर अपने निवेशकों को 42 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है.

एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries)

एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) की मौजूदा कीमत 165 रुपये है और इसका टारगेट प्राइस 208 का रखा गया है. संभावना जताई जा रही है कि निवेशको को यह 25 फीसदी का मुनाफा दे सकता है.

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp)

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की मौजूदा शेयर प्राइस 2428 है और इसका टारगेट प्राइस 3,115 का रखा गया है. संभावना जताई जा रही है कि निवेशको को यह 28 फीसदी का मुनाफा दे सकता है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra)

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की मौजूदा शेयर प्राइस 830 है और इसने एक साल में अपने निवेशकों को 15.18 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक्सपर्ट्स ने इसका टारगेट प्राइस 1061 आंका है. जबकि आने वाले समय में यह 27 फीसदी का रिटर्न दे सकता है.