New Year: नए साल 2022 में होंगे बड़े बदलाव, जानिए यहां

| Updated: Dec 23, 2021, 09:38 PM IST

नए साल से फाइनेंशियल से जुड़े शर्तों में भी बदलाव होने जा रहा है. कुछ बदलाव आपकी जेब पर भारी पड़ सकते हैं.

डीएनए हिंदी: नए साल की शुरुआत नया बदलाव लेकर आ रहा है फाइनेंशियल, बैंक, पोस्ट ऑफिस और LPG के दाम जैसी चीजें शामिल हैं. ये बदलाव आपकी जेब पर भी असर डाल सकते हैं. आइये जानते हैं आपकी जेब पर क्या असर पड़ेगा

ATM से पैसे निकालने पर अधिक चार्ज लगेगा 

1 जनवरी 2022 से ATM से पैसा निकालना आपके लिए और महंगा साबित हो सकता है. RBI के नए गाइडलाइन्स के मुताबिक ग्राहकों को तय फ्री लिमिट के बाद ATM से पैसे निकालने पर 5 फीसदी ज्यादा चार्ज देना होगा. यानी की ATM से फ्री लिमिट के बाद पैसे निकालने पर आपको हर बार 21 रूपये का भुगतान करना होगा.

Google के नियमों में बदलाब  

1 जनवरी से google online payment से जुड़े नियम बदलने वाला है. नया नियम Google ad, you-tube, play store और अन्य जगहों पर भुगतान के लिए लागू होगा. अब से गूगल आपके कार्ड की डिटेल सेव नहीं करेगा. जिसकी वजह से आपको हर बार अपना कार्ड डिटेल भरना होगा.

LPG के दाम 

हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के कीमतों की समीक्षा की जाती है. जिसके बाद नए रेट जारी होते हैं. समीक्षा के बाद हो सकता है कि गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी या गिरावट हो. वहीं कयास लगाया जा रहा है कि हो सकता है इसके दामों में किसी तरह का कोई बदलाव ही ना किया जाये.

Debit-Credit Card

Flipkart-Amazon जैसी साइटों पर आपको 1 जनवरी 2022 से क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जानकारी नहीं सेव करनी पड़ेगी. RBI के गाइडलाइन्स के बाद अब आप 'टोकनाइजेशन' के प्रोसेस से आसानी से कार्ड के जरिये पेमेंट कर पाएंगे.

India Post Payment Bank

India Post Payment Bank से अब तक बचत खाते से जहां  हर महीने 4 बार कैश निकालने की लिमिट फ्री थी, वहीं अब फ्री लिमिट के बाद राशि का 0.50% फीस लगाया जायेगा. ये कम से कम प्रति लेन-देन 25 रूपये होगा. इसपर GST अलग से लगेगा.