Cryptocurrency: Bitcoin और Ether में निवेशकों को मालामाल करने का कम्पटीशन! कौन सी करेंसी देगी सबसे ज्यादा रिटर्न?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 30, 2021, 10:41 PM IST

Cryptocurrency

बिटकॉइन (Bitcoin) दुनिया की सबसे लोकप्रिय, पहली और सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) है.

डीएनए हिंदी: हम सभी जानते हैं कि बिटकॉइन (Bitcoin) दुनिया की सबसे लोकप्रिय, पहली और सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) है. इसने साल 2009 से लेकर 2021 तक अपने न जाने कितने ही निवेशकों को करोड़पति बनाया है. हालांकि एक्सपर्ट्स की मानें तो इथर (Ether) पर नजर रखना निवेशकों के लिए ज्यादा फायदे का सौदा साबित हो सकता है. 2021 में क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में भारी उथल-पुथल के बावजूद भी इसने बिटकॉइन से कहीं ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया और यह 2022 में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकता है.

यह भी पढ़ें : Cryptocurrency: इस coin ने अपने निवेशकों को एक ही दिन में बनाया लखपति, जानें कैसे?

क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट को क्यों बढ़ावा मिला?

मनी कंट्रोल के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट में अस्थिरता आई जिससे इसके बाजार को बढ़ावा मिला. वहीं कोरोना के दूसरी लहर के दौरान भी इसमें वृद्धि देखी गई. बिटकॉइन काफी समय तक उभरते देशों के शेयर बाजारों और कमोडिटीज में महंगाई से जुड़े जोखिम को कम करने को लेकर एक पॉजिटिव आप्शन बना रहा. इसने करीब 6 महीनों में 516 पर्सेंट का रिटर्न दिया. हालांकि इसके बाद इसकी मोमेंटम में गिरावट दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें : Shiba Inu: टॉप पर है यह क्रिप्टोकॉइन, फिर भी नही आ रही तेजी!

इथर में वृद्धि की वजह

बहरहाल इस साल बिटकॉइन से ज्यादा लाभ एथेरियम नेटवर्क के टोकन इथर (Ether)में देखने को मिला. फाइनेंशियल कंपनियों के इथर कॉइन को ब्लॉकचेन तकनीक (blockchain technology) के तौर पर अपनाने और नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) की लोकप्रियता बढ़ने से फायदा मिला है. अगर इथर (Ether) और बिटकॉइन (Bitcoin) की तुलना करें तो, इथर ने 2021 में जहां 413.63 पर्सेंट का रिटर्न दिया है, वहीं बिटकॉइन की कीमत में सिर्फ 62.29 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

हालांकि इन क्रिप्टो करेंसी ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 2022 में और अच्छा मुनाफा दे सकते हैं.

बिटकॉइन (Bitcoin) - 46,765 डॉलर  

इथेरियम (Ethereum) - 3,707 डॉलर  

बाइनेंस कॉइन (Binance Coin) - 520.88 डॉलर

टेदर (Tether) - 1.00 डॉलर

सोलाना (Solana) - 171.16 डॉलर

कार्डानो (Cardano) - 1.34 डॉलर

यूएसडी कॉइन (USD Coin) - 1.00 डॉलर

एक्सआरपी (XRP) - 0.8148 डॉलर

टेरा (Terra) - 82.96 डॉलर

पोल्काडॉट (Polkadot) - 27.13 डॉलर

यह भी पढ़ें : 2022 में ये Crypto Currencies कराएंगी आपकी चांदी, आपने लिया क्या?

यह भी पढ़ें : cryptocurrency: निवेश करने की तैयारी में हैं तो पहले पढ़ लें यह खबर!

Bitcoin Cryptocurrency क्रिप्टो में निवेश