डीएनए हिंदी: Cryptocurrency में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे सही और अच्छा तरीका है कि आप इसके बारे में अच्छे से जांच-पड़ताल करें. इसके बाद किसी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर अपना अकाउंट खोल लें. इन एकाउंट्स पर खरीदार और विक्रेता क्रिप्टोकरेंसी में लेन-देन करते हैं. सबसे ज्यादा जानी-मानी crypto exchanges में कॉइनबेस, बायनेंस और वजीरएक्स आदि शामिल हैं. लेकिन इस दौरान ध्यान रहे कि आप जो भी क्रिप्टोकरेंसी खरीदना चाहते हैं वह उस crypto exchange पर मौजूद हो. जिससे आप अपनी मनचाही क्रिप्टोकॉइन खरीद सकें.
कैसे करें Payment?
Cryptocurrency में ट्रेडिंग करने से पहले यह जानना बहुत जरुरी है कि आपने जिस crypto exchange पर अपना अकाउंट बनाया है वहां पर पेमेंट करने का क्या तरीका है. कई बार देखा गया है कि exchange अपने ग्राहकों को चेकिंग या बचत खाते से पैसा जमा करने की सुविधा देता है. वहीं कुछ ऐसे exchange भी हैं जो अपने ग्राहकों को cryptocurrency खरीदने के लिए credit card की सुविधा देते हैं.
अब जब आप अपने exchange account में पैसे जमा कर लेते हैं तो अपने पसंदीदा क्रिप्टो को सर्च करें. इसके बाद अपना ट्रेडिंग टाइप चुनने के बाद जिस करेंसी (रुपया, डॉलर) में निवेश करना चाहते हैं वह करेंसी चुनें. अब आप अपने क्रिप्टोकरेंसी के लिए आर्डर दे सकते हैं.
लेकिन किसी भी क्रिप्टो में निवेश करने से पहले उसके बारे में अच्छे से छानबीन कर लें कि वह क्या काम करता है और उसमें उतार-चढ़ाव की क्या संभावना है.
यह भी पढ़ें: Cryptocurrency: पूर्व RBI गवर्नर का बयान, क्रिप्टो मौद्रिक नीति को करेगा बाधित
यह भी पढ़ें: Cryptocurrency पर ऐलान: Whatsapp से कर सकेंगे खरीदारी, ये है तैयारी
यह भी पढ़ें: Crypto Currency: संभलकर करें निवेश, नही तो जाना पड़ सकता है जेल
यह भी पढ़ें: 2022 में ये Crypto Currencies कराएंगी आपकी चांदी, आपने लिया क्या?
यह भी पढ़ें: Cryptocurrency: 2022 में ये खास क्रिप्टोकरेंसी कराएंगे मोटा मुनाफा, आप भी जानें यहां!
यह भी पढ़ें: cryptocurrency credit card: क्रिप्टोकरेंसी के बदले खरीद सकेंगे सामान, मिलेगा इतने का Reward!
यह भी पढ़ें: Cryptocurrency: इस coin ने अपने निवेशकों को एक ही दिन में बनाया लखपति, जानें कैसे?