Cyber Crime: मुफ्त योजनाओं की लालच कैसे साइबर फ्रॉड की बनती है वजह?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 18, 2022, 07:40 AM IST

Cyber Crime (Representative Image)

देश में साइबर फ्रॉड की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. कभी किसी अनजान कंपनी या शख्स को अपने पहचान पत्र और सरकारी दस्तावेज कभी न दें.

डीएनए हिंदी: साइबर ठग हर दिन नए-नए तरीकों से फर्जीवाड़े कर रहे हैं. अपने दस्तावेजों को गलत हाथों में देना आपको बेहद भारी पड़ सकता है.  2018 में, मुंबई में एक बीमा कंपनी ने घोषणा की कि इसके स्वास्थ्य जांच शिविर में भाग लेने वालों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा.यानी अगर लोग बीमार पड़ते हैं तो अस्पताल का सारा खर्च यह कंपनी उठाएगी.

जैसे ही योजना की भनक लोगों को लगी, सैकड़ों की संख्या में लोग इस स्वास्थ्य जांच शिविर में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान कंपनी ने लोगों का पैन कार्ड, आधार कार्ड और उनके बैंक से एक कैंसल चेक ले लिया, जिसमें कहा गया था कि भविष्य में कंपनी को अपने बैंक खातों में पैसा जमा करने के लिए इन सभी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. लोगों को लगा कि जब उन्हें घर बैठे इतनी अच्छी पॉलिसी फ्री में मिल रही है तो क्यों न दस्तावेज इस कंपनी को दे दिए जाएं.

क्या है Dark Web, कैसे अपराधी करते हैं इसका इस्तेमाल?

'कंपनी ने बीमा नहीं दिया कर्ज का बोझ'

जब इस कंपनी को 287 लोगों के जरूरी दस्तावेज मिले तो उसने सबसे पहले इन सभी लोगों के नाम से मोबाइल फोन के सिम कार्ड लिए. जब ये सिम कार्ड चालू हो गए तो इस कंपनी ने अलग-अलग बैंकों में कंज्यूमर लोन के लिए आवेदन किया. आवेदन पत्र में इन लोगों के नए नंबरों का जिक्र किया गया. जब बैंक ने कर्ज मंजूर किया तो इन लोगों के नंबर पर एक ओटीपी भेजा गया. चूंकि यह ओटीपी उन नए फोन नंबरों पर आया था, इसलिए इन लोगों को पता भी नहीं चला कि यह कंपनी उनके नाम पर कर्ज ले रही है.

बच्चों के खिलाफ 400 फीसदी बढ़ा Cyber Crime, NCRB ने जारी किए आंकड़े

फ्री के चक्कर में लाखों रुपयों का चढ़ा कर्ज

बाद में जब कर्ज की किस्तें बैंक में जमा नहीं हुईं तो बैंक के कर्मचारी इन लोगों के घर पहुंचे और तभी इन लोगों को पता चला कि उन्हें जो 'फ्री' हेल्थ स्कीम मिली थी, उसकी कीमत एक करोड़ 55 रुपये के आस-पास थी. इसलिए हमेशा प्रमाणिक कंपनियों को ही अपने दस्तावेज बेहद जरूरी होने पर सौंपे. किसी भी अनजान व्यक्ति से कभी अपनी व्यक्तिगत जानकारियां और दस्तावेज न शेयर करें, तभी साइबर फ्रॉड से बचा जा सकता है.
 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

और भी पढ़ें-
क्या है Spoof Calling, कैसे पीएम के दफ्तर से कॉल कर देते हैं अपराधी?
KYC अपडेट के नाम पर फ्रॉड बैंक से उड़ा रहे कैश, इस ऐप का नाम सुनते ही हो जाएं सावधान!

साइबर क्राइम साइबर क्राइम पुलिस साइबर अपराधी मुफ्त योजना