डीएनए हिंदी: देश भर के IIT में इन दिनों प्लेसमेंट का दौर जारी है. ऐसा लग रहा है कि सांता क्लॉज पहले ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट के तौर पर क्रिसमस गिफ्ट दे रहा है. कोविड महामारी के बाद भा इस बार रिकॉर्ड प्लेसमेंट हुए है. रिकॉर्ड छात्रों को करोड़ से अधिक का पैकेज भी मिला है. 185 छात्रों को अब तक करोड़ से ज्यादा का पैकेज मिला है.
टैलेंट पर कंपनियां जमकर लुटा रही पैसा
अब तक ऐसा पहली बार हुआ है कि घरेलू स्तर पर मिलने वाले ऑफर में करोड़ से ज्यादा का पैकेज मिल रहा है. कंपनियां देश के सबसे बेहतरीन टेक्नोलॉजी माइंड को जोड़ने के लिए मुंहमांगा पैकेज ऑफर कर रही हैं.
पढ़ें: IIT के छात्रों की बल्ले-बल्ले, 2.05 करोड़ का मिला पैकेज
घरेलू स्तर पर 1.8 करोड़ तक का पैकेज
आईआईटी दिल्ली, बॉम्बे, कानपुर, मद्रास, खड़गपुर, रूड़की, गुवाहाटी और वाराणसी में छात्रों को करोड़ से ऊपर का पैकेज मिला है. घरेलू स्तर (देश में) पर 1.8 करोड़ तक का पैकेज मिला है जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर 2.15 से 2.4 करोड़ तक का पैकेज मिला है.
IIT Delhi में 60 स्टूडेंट्स को करोड़ का पैकेज
आईआईटी कैंपस और प्लेसमेंट सेल के सूत्रों के अनुसार, IIT Delhi में 60 स्टूडेंट्स को 1 करोड़ का पैकेज मिला है. कानपुर आईआईटी में (49), मद्रास (27), बॉम्बे (12), रूड़की (11), गुवाहाटी (5) और बीएचयू आईआईटी में 1 छात्र को करोड़ से ऊपर का पैकेज मिला है. इसके अलावा, IIT खड़गपुर में कुल 22 छात्र हैं जिन्हें 90 लाख से 2.4 करोड़ तक का पैकेज मिला है. सूत्रों के अनुसार, 2 छात्र ऐसे हैं जिन्हें 90 लाख एक करोड़ की रेंज में फैकेज ऑफर हुआ है.