Bihar Politics: कभी Lalu Yadav के चहेते रहे साधु यादव यूं हो गए उनसे दूर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 13, 2021, 03:33 PM IST

लालू-साधु के रिश्ते में आई तल्खियां

Lalu Yadav के बेहद करीबी रहे साधु यादव इन दिनों अपने जीजा और बहन को लेकर अकसर बयानबाजी कर रहे हैं.

डीएनए हिंदी: बिहार की सियासत में इन दिनों साधु यादव (Sadhu Yadav) की लालू परिवार से तल्खियां जगजाहिर है. लालू और उनके बेटों तेजस्वी यादव और तेजप्रताप के खिलाफ साधु खूब आग उगल रहे हैं. अदावत का यह दौर उस दौर से बिल्कुल अलग है जब साधु की बिहार की राजनीति में तूती बोला करती थी. लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) के सीएम रहने के दौरान साधु यादव का प्रभाव सरकारी टेंडर, ठेकों से लेकर ट्रांसफर प्रमोशन तक में था. कैसे साधु यादव और लालू परिवार के बीच तल्खियां बढ़ीं और क्या है इसके पीछे की वजहें, जानें इनसाइड स्टोरी.

गोपालगंज सीट को लेकर शुरू हुआ झगड़ा 
साधु यादव का असली नाम अनिरुद्ध प्रसाद है. बिहार की राजनीति में एक वक्त वह बेहद दबंग चेहरा हुआ करते थे. 2004 के लोकसभा चुनाव में वह RJD की गोपालगंज सीट से जीतकर सांसद भी बने थे. उससे पहले 2001 विधानसभा चुनाव में उन्होंने  आरजेडी के टिकट पर भी जीत दर्ज की थी. लालू कुनबे से साधु का झगड़ा 2009 लोकसभा चुनावों को लेकर बढ़ा. साधु गोपालगंज की ही सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. उस चुनाव में RJD का गठबंधन रामविलास पासवान की पार्टी LJP से था. गोपालगंज की सीट एलजेपी के खाते में चली गई और साधु का पत्ता कट गया. साधु यादव ने हार नहीं मानी और उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. हालांकि, गोपालगंज से वह जीत नहीं दर्ज कर पाए. 

2014 चुनाव में बहन राबड़ी के ही खिलाफ उतर गए
राजनीति और सत्ता से बेदखल होने के साथ ही साधु के करीबी भी उनसे दूर होने लगे. अब साधु यादव के पास न पुराना रुतबा था और न ही ताकत. 2014 लोकसभा चुनावों में उन्होंने हार नहीं मानी और सारन सीट पर बहन राबड़ी के खिलाफ ही निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतर गए. 

साधु की बेटी की शादी में लालू परिवार से कोई नहीं हुआ शामिल 
लालू यादव के साथ साधु यादव की लड़ाई महज राजनीति तक नहीं रही. दोनों की यह लड़ाई अब घरों तक पहुंच गई है.  साधु यादव की बेटी की शादी में लालू के परिवार से कोई शामिल नहीं हुआ. इधर तेजस्वी यादव की शादी में भी साधु को न्योता नहीं मिला. इससे साधु का गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने तेजस्वी और तेजप्रताप के बारे में खूब आग उगली है. उन्होंने तेजस्वी के ईसाई महिला से शादी करने पर जमकर हमला बोला. तेजप्रताप के तलाक पर भी उन्होंने कहा कि तेजप्रताप के दिल्ली में रहने वाली महिला से संबंध हैं. 

मामा के वार पर भांजे का पलटवार
साधु यादव के व्यंग्य और आरोपों पर पलटवार करने में लालू के बेटे भी पीछे नहीं हैं. तेजप्रताप ने तो साधु यादव को कंस ही बता दिया. तेजप्रताप ने साधु को धमकाते हुए कहा कि बिहार लौटकर गर्दा उड़ा देंगे. लालू की बेटी रोहिणी ने भी साधु की तुलना कंस मामा से कर दी. 

बिहार लालू प्रसाद यादव