Gold Rate: आज गोल्ड रेट में आई गिरावट, चांदी हुई महंगी, जानिए लेटेस्ट रेट

| Updated: Dec 22, 2021, 11:35 PM IST

सोने और चांदी के कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली.

डीएनए हिंदी: गोल्ड के रेट में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं अगर आज भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव की बात करें तो, इसमें 145 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि इसके बाद भी गोल्ड 47 हजार रुपये के ऊपर रहा. इधर सिल्वर में 397 रुपये की गिरावट देखने को मिला.

आज गोल्ड का दाम

पिछले कारोबारी सत्र में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 47, 238 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में भी आज सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली और ये 1,787 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

आज सिल्वर का दाम 

सिल्वर के दाम में भी आज गिरावट दर्ज की गई और इस दौरान ये 60 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के ऊपर बनी रही. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सिल्वर 397 रुपये की गिरावट के बाद 60,498 रुपये प्रति किलोग्राम रही.

अगर आप घर बैठे गोल्ड का दाम जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 8955664433 पर missed call करनी होगी. जिसके बाद आपके फोन पर लेटेस्ट रेट्स आ जाएंगे.