Happy Bhai Dooj Wishes in Hindi: इन प्यार भरे संदेशों, SMS और Greetings से अपने भाई-बहन को दें भाई दूज की शुभकामनाएं

मनीष कुमार | Updated:Oct 26, 2022, 11:39 AM IST

भाई दूज की शुभकामनाएं

Bhai Dooj 2022: भाई दूज पर आप अपने प्रियजनों को ये शुभकामना संदेश भेजकर उनके त्योहार को और भी ज्यादा खास बनाएं

डीएनए हिंदी: भारतीय संस्कृति में रक्षाबंधन और भाई दूज (bhai dooj wishes in hindi) का त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते की झलक को दिखाता है. हर साल भाई दूज का त्योहार दिवाली (bhai dooj ki shubhkamnaye) के दूसरे दिन यानी कार्तिक मास के शुक्‍ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस साल कार्तिक मास के शुक्‍ल पक्ष की द्वितीया तिथि 26 और 27 अक्टूबर दोनों दिन लग रही है. इस कारण 26 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 43 मिनट से भाई दूज शुरू होकर 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. यानी कि ये त्योहार दो दिन तक मनाया जाएगा. भाई दूज (bhai dooj greetings) के त्योहार पर हर बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना (bhai dooj wishes) के लिए पूजा करती है. एक ओर जहां बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उनका मुंह मीठा कराती हैं तो दूसरी ओर भाई अपनी बहनों को गिफ्ट के साथ-साथ उनकी सलामती और रक्षा करने वचन देते हैं. भाई-बहन के प्रेम का ये त्योहार बेहद ही खास है इसलिए हर भाई-बहन को भाई दूज पर हर एक-दूसरे को शुभकामनाएं (bhai dooj message and shayari) देनी चाहिए. हम आप सभी के लिए यहां भाई दूज के कुछ शानदार शुभकामना संदेश (best bhai dooj wishes) लेकर आए हैं जिसे आप अपने प्रियजनों को इंटाग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि के माध्यम से भेजकर उनके इस दिन को और अधिक खास बना सकते हैं.

बहन चाहे भाई का प्यार
चाहे मिले न कोई उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
भाई को मिलें खुशिया अपार
भाई दूज की शुभकामनाएं!
 

ये त्योहार है कुछ खास 
बनी रहे भाई बहन के 
प्यार की मिठास
 हैप्पी भाई दूज!


 

कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के
यही होते हैं भाई-बहन के रिश्ते सच्चे
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!

बहनें होती हैं प्यारी, 
बातें करती हैं न्यारी 
खुशियां देती हैं बहुत सारी
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो, उसे तुम हमेशा पाओ
भाई दूज के त्योहार पर भैया जल्दी घर आओ
आकर अपनी बहन से  तिलक लगवाओ
Happy Bhai Dooj 2022

bhai dooj wishes Bhai Dooj bhai dooj 2022 bhaidooj 2022 bhai dooj kab hai