फिल्म Jersey में अलग अंदाज में नजर आएंगे Major Rudrashish, यहां देखें Exclusive Interview

मनीष कुमार | Updated:Dec 28, 2021, 11:06 PM IST

मेजर रुद्राशीष मजूमदार

आर्मी से आकर बॉलीवुड में स्टार बने मेजर रुद्राशीष मजूमदार की कहानी जो आपको बताएगी लाइफ में कुछ भी नामुमकिन नहीं है.

डीएनए हिंदी: हमने बॉलीवुड के कई ऐसे किस्से सुने हैं जिनमें एक आम परिवार का लड़का या लड़की फिल्मी दुनिया का सितारा बना. किसी ने पूरी शिद्दत से अपने सपने का पीछा किया तो कोई अपने फिल्मी बैग्राउंड की वजह से सिल्वर स्क्रीन तक पहुंच गया लेकिन क्या आपने कभी कोई ऐसा किस्सा सुना या पढ़ा है जिसमें आर्मी से निकलकर किसी ने बॉलीवुड में एंट्री ली हो? ऐसे एक हैं नाना पाटेकर और दूसरे हैं मेजर रुद्राशीष मजूमदार जो फिलहाल फिल्म जर्सी को लेकर सुर्खियों में हैं.

रुद्राशीष मजूमदार ने भारतीय सेना को बतौर मेजर अपनी सेवाएं दीं और अब वह बॉलीवुड में नाम कमाने के मिशन पर निकल पड़े हैं. जर्सी से पहले रुद्राशीष, छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आ चुके हैं. उनकी आने वाली फिल्म और उनके करियर को लेकर डीएनए हिंदी के मनीष कुमार ने उनसे खास बातचीत की.  

जर्सी फिल्म में क्या खास है?

रुद्राशीष ने बताया कि यह फिल्म साल 2019 में तेलुगु में बनी जर्सी का हिंदी रीमेक है. यह क्रिकेट पर आधारित है. जिसमें हीरो एक अच्छा क्रिकेटर होता है लेकिन किसी वजह से उसे कम उम्र में ही क्रिकेट छोड़ना पड़ता है लेकिन अपने बेटे की एक छोटी सी डिमांड की वजह से वह (Shahid kapoor) क्रिकेट की दुनिया में वापसी करता है. 

फिल्म जर्सी में अपनी भूमिका के बारे में क्या कहेंगे?

जब अर्जुन (Shahid kapoor) क्रिकेट में वापसी करते हैं तो वो एक टीम में शामिल होते हैं. मैं उसी टीम में एक मेंबर के रोल में हूं. इस फिल्म में मैं आपको शाहिद कपूर की टीम की तरफ से बॉलिंग करते हुए नजर आउंगा. 

बता दें कि रुद्राशीष एक प्रोफेशनल क्रिकेटर भी रहे हैं. वह लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलिंग करते थे लेकिन इस फिल्म में उनका किरदार लेफ्ट आर्म पेसर का है. इस किरदार के लिए उन्हें खुद को बहुत ज्यादा ट्रेन करना पड़ा. लेकिन कुछ महीनों की प्रैक्टिस के बाद उन्होंने खुदको किरदार के अनुरूप तैयार कर लिया.

साल 2019 में तेलुगु में बनी जर्सी से किस तरह अलग होगी ये फिल्म ?

दोनों ही भाषाओं में बनी जर्सी मूवी का डायरेक्शन गौतम तिन्ननुरी (Gowtam Tinnanuri) ने किया है. हालांकि दोनों फिल्मों की कास्टिंग एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है. जहां मूवी के तेलुगु वर्जन में नानी सर अर्जुन के किरदार को निभाते हैं. वहीं हिंदी वर्जन में शाहिद उनकी जगह पर हैं. साथ ही पंकज कपूर(Pankaj Kapur) और मृणाल ठाकुर(Mrunal Thakur) भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे. हिंदी में बनी जर्सी की शूटिंग वैसे तो कई जगहों पर हुई है लेकिन मौटे तौर पर इसकी शूटिंग देहरादून और चंडीगढ़ में हुई है.

सेट पर को-एक्टर्स को कम्फर्ट जोन देते हैं शाहिद कपूर

शाहिद सेट पर अपने को-एक्टर्स  को नया करने की पूरी छूट देते हैं. इतना ही नहीं अगर कोई कुछ अच्छा इंप्रोवाइज करता है तो वह उनकी तारीफ भी करते हैं. शाहिद जब सेट पर आते थे और सेट से जाते थे तो दो अलग ही रूप में होते थे. अपने किरदार को लेकर शाहिद कपूर इतने सीरियस थे कि जब सेट पर आते थे तो बिल्कुल अर्जुन की तरह फुल एटिट्यूड में रहते थे लेकिन सेट जाते समय एक दम मिलनसार और शांत शाहिद कूपर बन जाते थे.

आपको बता दूं कि मेजर रुद्राशीष मजूमदार ने हाल ही में मिसेज अंडरकवर की शूटिंग खत्म की है और इन दिनों अवरोध सीजन-2 की शूटिंग कर रहे है. अपनी बातचीत के दौरान मेजर रुद्राशीष मजूमदार ने कई बातें की जो किसी को भी जीवन में लक्ष्यों को पाने के लिए मोटिवेट कर सकती हैं. पूरा इंटरव्यू देखने के लिए आप वीडियो क्लिक कर सकते हैं.

मेजर रुद्राशीष मजूमदार भारतीय सेना जर्सी छिछोरे बॉलीवुड