Investment Planning: इन आसान तरीकों से टैक्स बचाकर बन सकते हैं करोड़पति, जानें यहां

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 17, 2021, 06:54 PM IST

आखिर कौन करोड़पति नहीं बनना चाहता. हममें से हर कोई अच्छा जीवन, घर, बैंक बैलेंस चाहता है. लेकिन यह सब चीजें हासिल करना कठिन नहीं है.

डीएनए हिंदी: अच्छा आप में से कितने लोग यह समझते हैं कि Investment ही एक ऐसा जरिया है जिससे करोड़पति बना जा सकता है. हालांकि Investment भी एक तरीका है लेकिन आप टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट (Tax Saving Investment) को अपनाकर करोड़पति बनने के सपने के और नजदीक आ सकते हैं.

यहां हम जानेंगे कुछ टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट्स के बारे में जैसे कि PPF, ELSS और NSP जो की आपको अमीर बना सकते हैं. लेकिन इसके पहले जानेंगे कि सरकार Investments पर tax benefits क्यों देती है?

इसकी एक वजह यह है कि investment के जरिये टैक्स सेविंग बेनिफिट ऑफर करने से government आम जनता के बीच बचत को बढ़ावा देती है. अगर आप ज्यादा बचत करेंगे तो आप अपने अन्य खर्चों को सही तरीके से कर पाएंगे. इससे अगर आप खुद के खर्चे उठा पाएंगे तो सरकार को वही बेनिफिट्स देने के लिए कम खर्च उठाना पड़ेगा। 

PPF पर टैक्स की बचत: हर साल पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में 1.5 लाख तक निवेश करने से आप टैक्स बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं. जैसे मान लीजिये की आप 25 साल की उम्र से 35 साल तक लगातार मतलब की अपनी रिटायरमेंट की 60 साल की उम्र तक सालाना 1.5  PPF कटवाते हैं. जिसपर PPF आपको 7.10% का रिटर्न देती है.  तो आपके रिटायरमेंट तक PPF Investment लगभग 2 करोड़ के ऊपर हो चुका रहेगा. इससे भी अच्छी बात है की अगर आप Highest 30% के tax bracket में आते हैं तो आप सालाना 45000 हज़ार की बचत भी कर पाएंगे।  

ELSS पर टैक्स बचत: ELSS का मतलब है Equity Linked Savings Schemes (ELSS) इसे आप tax saver mutual fund के तौर पर ले सकते हैं, खासकर इसमें आप इक्विटी में निवेश करते हैं. हालाँकि PPF के मुकाबले ELSS में रिटर्न बदलता रहता है, इसलिए इसमें मिलने वाले रिटर्न रेट की गारंटी नहीं होती. यह मार्केट के हिसाब से बदलता रहता है. उदाहरण के तौर पर मान लीजिये की आप 35 साल तक ELSS में सालाना 1.5 लाख रुपये निवेश कर रहे हैं. अब सोचिये की अगर आपको हर साल 12% की दर से ब्याज मिलता है तो आप अपने रिटायरमेंट तक 7.2 करोड़ रुपये बचा लेंगे. हर साल अगर आपको डेढ़ लाख तक निवेश करना है तो इसके लिए आपको हर महीने कम से कम 12500 रुपये निवेश करने होंगे जिसके बाद ही आप अपने इस लक्ष्य तक पहुँच पाएंगे. लेकिन जिन्होंने अभी अभी अपना करियर शुरू किया है, उनके लिए यह amount ज्यादा हो सकता है.  ऐसे में आप हर महीने 2000 या 3000 रुपये का निवेश करके भी इसे शुरू कर सकते हैं. वहीं आप अपने सैलरी में हो रहे बदलावों के हिसाब से भी इसमें निवेश करने के अमाउंट में बदलाव ला सकते हैं.

NPS: National Pension Scheme भी टैक्स सेविंग के लिए काफी अच्छा विकल्प है. इसके तहत आप हर साल 2 लाख रुपये तक के निवेश पर अपना टैक्स बचा सकते हैं. साथ अगर आप highest 30% के tax bracket में आते हैं तो इसमें आप हर साल 60 हज़ार रुपये तक टैक्स बचा सकते हैं. हालांकि कुछ सालों में देखा गया कि इसके NPS Return का ब्याज दर एक ही रहा है और इसपर 10% का ही ब्याज दर मिला है. अब उदाहरण के लिए ले लीजिये कि अगर आप 35 सालों के लिए हर साल 2 लाख रुपये निवेश करते हैं. तो हर साल 10 % ब्याज दर के हिसाब से NPS में इन्वेस्ट किया गया आपके पास 6 करोड़ रुपये होंगे जो की काफी अच्छा रिटर्न है. 

PPF, ELSS और NPS में निवेश करने से ना सिर्फ आपको मौजूदा समय में टैक्स बचत हो रही है, बल्कि यह आपके फ्यूचर के लिए एक अच्छा निवेश का जरिया भी बन रहा है.

Investment Planning पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड PPF NPS ELSS टैक्स में बचत के तरीके