डीएनए हिंदी: कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है. इन दिनों रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं. इन सवालों का जवाब देकर आप इस शो का हिस्सा बन सकते हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से जुड़ा 9वां सवाल पूछा जो कि कोविड-19 से जुड़ा था.
सवाल था- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने, कोविड-19 के लिए जिम्मेदार वायरस के विभिन्न प्रकारों का नामकरण किस वर्णमाला के अक्षरों के नाम पर किया है?
इसके जवाब में चार विकल्प दिए गए थे. सही जवाब था- ग्रीक भाषा.
ऐसे में यह जानना दिलचस्प हो जाता है कोरोना वेरिएंट के सारे नाम ग्रीक भाषा से ही क्यों जुड़े हैं? साथ ही यह भी कि ग्रीक वर्णमाला में कौन-कौन से और कितने अल्फाबेट होते हैं.
ये भी पढ़ें- Viral Video: नदी में कूदा रॉयल बंगाल टाइगर, देखकर लोगों को आई Life of Pi के रिचर्ड पार्कर की याद
क्या है ग्रीक भाषा
यह यूनान की बेहद प्राचीन वर्णमाला है. इसका इस्तेमाल 8वीं सदी ईसा पूर्व से होता आ रहा है. बताया जाता है कि आधुनिक यूरोप की कई भाषाओं का विकास भी ग्रीक भाषा से ही हुआ है. इस भाषा की वर्णमाला में 24 अल्फाबेट हैं.
क्यों आई चर्चा में
कोरोना के वेरिएंट्स अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा के नाम ग्रीक भाषा से लिए गए हैं. बीते साल जब कोविड का नया वेरिएंट B.1.529 सामने आया तब WHO ने इसे वेरिएंट ऑफ कंसर्न कहा और काफी खतरनाक बताया. इसके बाद इसे ओमिक्रोन नाम दिया गया. यह भी ग्रीक भाषा का अल्फाबेट है. अब तक WHO कोविड वेरिएंट के 12 ग्रीक अक्षरों का इस्तेमाल कर चुका है.
ये भी पढ़ें- KBC 14 Registrations: अमिताभ बच्चन ने पूछा 10वां सवाल, क्या आप जानते हैं दुनिया में सबसे ज्यादा ऊंचाई वाली सड़क कौन सी है?
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.