DNA स्पेशल: जानिए 1983 वर्ल्ड कप में क्यों नहीं हुआ इंडिया-पाकिस्तान का मैच

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Dec 02, 2021, 12:11 PM IST

1983 world cup

भारतीय टीम को अंडरडॉग माना जा रहा था क्योंकि ये टीम 1979 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं जीत सकी थी.

डीएनए हिंदी: 1983 वर्ल्ड कप पर बेस्ड बॉलीवुड फिल्म '83' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर ने दर्शकों के रौंगटे खड़े कर दिए हैं, ऐसे में फिल्म से बेहतर होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं.

फिल्म 1983 वर्ल्ड कप में भारत की हीरोइक परफॉर्मेंस पर बेस्ड है. वही वर्ल्ड कप जिसके लिए भारतीय टीम को अंडरडॉग माना जा रहा था क्योंकि ये टीम 1979 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं जीत सकी थी. फिर टीम ने 1983 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाकर दुनिया को चौंका दिया.

1983 के वर्ल्ड कप में यूं तो कई रोमांच हैं लेकिन एक सवाल भी लोग ढूंढ़ने की कोशिश करते हैं कि आखिर वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मैच कब हुआ? इस सवाल का जवाब बार-बार ढूंढ़ने पर भी नहीं मिलता क्योंकि इस टूर्नामेंट में ये मैच मुमकिन नहीं हो पाया. आइए इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं.

...तो फाइनल में खेलते इंडिया-पाकिस्तान
दरअसल, वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान अलग-अलग ग्रुप्स में खेल रही थीं. पाकिस्तान ग्रुप ए में थी तो वहीं भारतीय टीम ग्रुप बी में. 8 टीमों के बीच 48 मैच निर्धारित किए गए थे.

भारत ने अपने अभियान की शुरुआत लगातार 2 जीत से की, वहीं पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच तो जीत लिया लेकिन दूसरे मैच में न्यूजीलैंड और तीसरे में उसे इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा. इधर आस्ट्रेलिया ने भी तीसरे मैच में भारत को बड़े अंतर से हरा दिया. चौथे मैच में एक बार फिर भारत को हार का सामना करना पड़ा, वेस्ट इंडीज ने भारत को 66 रनों से शिकस्त देकर टीम की चिंता बढ़ा दी. अब दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड कप में बने रहना मुश्किल हो गया.


दोनों टीमों की जोरदार वापसी
चार-चार मैचों में दोनों टीमें दो-दो मैच जीत चुकी थीं लेकिन दो मैचों में मिली हार ने आत्मविश्वास को 'तलवार पर लटका' दिया. इसके बाद दोनों टीमों ने जोरदार वापसी की. भारत के तूफान में जिम्बाव्वे और आस्ट्रेलिया उड़ते नजर आए. जिम्बाव्वे को 31 और आस्ट्रेलिया को 118 रनों के बड़े अंतर से हराकर भारत ने दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों को चकित कर दिया.

इधर पाकिस्तान ने श्रीलंका को 11 रनों से हरा दिया लेकिन इंग्लैंड से उसे हार मिली. पाकिस्तान के लिए छठा मैच करो या मरो की स्थिति वाला रहा लेकिन इस मैच में उसने न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर सेमिफाइनल में एंट्री ले ली.

उधर, भारत आस्ट्रेलिया को हराकर इंग्लैंड के खिलाफ सेमिफाइनल खेलने पहुंची. आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 6 विकेट से रौंदकर फाइनल में एंट्री ले ली लेकिन पाकिस्तान वेस्ट इंडीज के खिलाफ सेमिफाइनल हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई.

पाकिस्तान ने जीता वर्ल्ड कप
यदि पाकिस्तान इस मैच में जीत दर्ज करती तो भारत-पाकिस्तान का सुपरहॉट मैच 1983 के फाइनल का इतिहास बन जाता. इस तरह भारत-पाकिस्तान के बीच एक भी मैच नहीं हुआ और फाइनल तो होते-होते रह गया. 1992 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 16वां मैच खेला गया क्योंकि तब टीमें अलग-अलग ग्रुप्स में नहीं बंटी थीं. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 43 रनों से हरा दिया. हालांकि पाकिस्तान ने ये वर्ल्ड कप जीत लिया. इसके बाद एक बार फिर टीमों को ग्रुप में बांटा जाने लगा और क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले जाने लगे.

दोनों टीमों के बीच 50 ओवर वर्ल्ड कप में 7 और टी 20 वर्ल्ड कप में 5 बार भिड़ंत हुई लेकिन भारतीय टीम हमेशा अजेय रही. टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने भारत को शिकस्त देकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

भारत के मैच:
इंडिया वर्सेज वेस्ट इंडीज: इंडिया ने 34 रनों से जीत दर्ज की
इंडिया वर्सेज जिम्बाव्वे: इंडिया 5 विकेट से जीती
इंडिया वर्सेज आस्ट्रेलिया: आस्ट्रेलिया ने 162 रनों से हराया
इंडिया वर्सेज वेस्ट इंडीज: विंडीज ने 66 रनों से हराया
इंडिया वर्सेज जिम्बाव्वे: इंडिया ने 31 रनों से जीत दर्ज की
इंडिया वर्सेज आस्ट्रेलिया: इंडिया ने 118 रनों से जीत दर्ज की
सेमिफाइनल; इंडिया वर्सेज इंग्लैंड: इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की
फाइनल; इंडिया वर्सेज वेस्ट इंडीज: इंडिया ने 43 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की


पाकिस्तान के मैच:

पाकिस्तान वर्सेज श्रीलंका: पाकिस्तान 50 रन से जीती
पाकिस्तान वर्सेज न्यूजीलैंड: न्यूजीलैंड 52 रन से जीती
पाकिस्तान वर्सेज इंग्लैंड: इंग्लैंड 8 विकेट से जीती
पाकिस्तान वर्सेज श्रीलंका: पाकिस्तान 11 रन से जीती
पाकिस्तान वर्सेज इंग्लैंड: इंग्लैंड 7 विकेट से जीती
पाकिस्तान वर्सेज न्यूजीलैंड: पाकिस्तान 11 रन से जीती
सेमिफाइनल; पाकिस्तान वर्सेज वेस्ट इंडीज: वेस्ट इंडीज ने 8 विकेट से हराया

1983 वर्ल्ड कप इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट वर्ल्ड कप