2021 में Crypto घोटालों में 7.7 बिलियन डॉलर से ज्यादा की चोरी और अन्य अपडेट के बारें में जानें यहां!

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 23, 2021, 09:33 PM IST

क्रिप्टो मार्केट में कुछ हफ़्तों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. यहां हम जानेंगे कि आखिर ऐसा मार्केट में क्यों हो रहा है.

डीएनए हिंदी: हाल ही के सालों में क्रिप्टो इकोसिस्टम का काफी विस्तार हुआ है जबकि IMF जैसे संस्थान इसके इनोवेशन को अपनाने के साथ निवेशकों को इसमें निवेश करने के वक्त सावधानी बरतने के लिए भी कह रहे हैं. बाजार मूल्य के हिसाब से top cryptocurrencies में इस सप्ताह गिरावट देखने को मिल रही है. Coin Metrics के मुताबिक, वर्तमान में Bitcoin (BTC) लगभग 46,766 डॉलर पर कारोबार कर रहा है और Ethereum (ETH) लगभग 3,880 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. पिछले सात दिनों में दोनों में लगभग 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

वहीं टॉप 10 cryptocurrencies में से कुछ क्रिप्टोकरेंसी में तेजी भी देखने को मिली. Coin Gecko के मुताबिक, पिछले सप्ताह Terra के LUNA में 29% से अधिक की तेजी देखी गई. जिसके बाद यह 80 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. वहीं AVAX में भी 29 प्रतिशत की बढ़त देखी गई और वर्तमान में यह 113 डॉलर पर कारोबार कर रहा है.

हालांकि अगर क्रिप्टो मार्केट पर नजर डाला जाये तो पिछले सप्ताह में मूल्य परिवर्तन के साथ-साथ कुछ अन्य महत्वपूर्ण चीजें भी घटित हुई हैं.

1. एलोन मस्क ने कहा कि टेस्ला बिक्री के भुगतान के रूप में डॉजकॉइन को स्वीकार करेगी

उनके ट्वीट के बाद मीम से प्रेरित क्रिप्टोकरेंसी 23 प्रतिशत तक बढ़ गई. चूंकि कॉइन मेट्रिक्स के मुताबिक Dogecoin की कीमत स्थिर हो गई है और वर्तमान में यह लगभग 17 सेंट पर कारोबार कर रहा है. देखा जा रहा है कि Elon Musk लगातार इसका समर्थन कर रहे हैं. Tesla और SpaceX CEO ने अक्टूबर में बताया था कि उन्होंने  Bitcoin और Ether के साथ इसमें भी निवेश किया है.

2. रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में क्रिप्टो घोटालों में 7.7 अरब डॉलर की चोरी हुई

ब्लॉकचैन एनालिटिक्स फर्म Chainalysis की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में दुनिया भर में cryptocurrency घोटालों में $ 7.7 बिलियन से अधिक की चोरी हुई. जो कि 2020 की तुलना में 81% ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: Cryptocurrency: पूर्व RBI गवर्नर का बयान, क्रिप्टो मौद्रिक नीति को करेगा बाधित

3.Coinbase और CoinMarketCap पर सूचीबद्ध Cryptocurrency की कीमतों में गड़बड़ी

मंगलवार को exchange Coinbase और  प्राइस-ट्रैकर CoinMarketCap पर एक गड़बड़ी की वजह से क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें गलत दिखने लगी थीं. कुछ क्रिप्टोकरेंसी में कीमत मूल्य से कहीं ज्यादा तो किसी में मूल्य से कहीं कम दिखने लगा था. जिसकी वजह से Coinbase और CoinMarketCap यूजर भ्रमित  हो गए थे.

यह भी पढ़ें: Cryptocurrency पर ऐलान: Whatsapp से कर सकेंगे खरीदारी, ये है तैयारी

 

क्रिप्टो में कैसे करें निवेश क्रिप्टोकरेंसी मुनाफा देने वाले क्रिप्टोकरेंसी