Monsoon Session: जानिए संसद के मानसून सत्र में कौन से 24 विधेयक किए जाएंगे पेश, क्या है इनमें खास

रईश खान | Updated:Jul 18, 2022, 11:00 AM IST

अमित शाह (फाइल फोटो)

Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा. इस बार मोदी सरकार 24 नए विधयकों संसद में पेश करेगी. जानिए क्या होगा खास...

डीएनए हिंदी: संसद का मानसून सत्र (Monsoon Session) आज (18 जुलाई) से शुरू हो गया है. यह सत्र 18 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान मोदी सरकार (Modi Government) सामाजिक न्याय, रक्षा और ऊर्जा क्षेत्र जुड़े विधेयक सहित 24 नए बिल संसद में पेश करेगी.

लोकसभा सचिवालय की ओर जारी बुलेटिन के अनुसार, मानसून सत्र में मोदी सरकार 24 नए विधयकों के अलावा चार ऐसे बिल भी पेश करेगी, जिस पर संसद की स्थायी समितियों ने विचार किया है. बताया गया कि सत्र के दौरान अंटार्कटिक विधेयक 2022 फिर से पेश किया जाएगा. इस विधेयक को एक अप्रैल 2022 को पेश किया गया था.

ये विधेयक होंगे पेश

Panchayat से संसद तक विपक्ष को खत्म करने में जुट गई है बीजेपी? समझिए क्या है प्लान

क्यों खास रहने वाला है ये सत्र?
संसद का यह मानसून सत्र इसलिए खास रहने वाला है कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होने वाला है. वहीं, अगस्त को उपराष्ट्रपति का चुनाव होगा. इसके अलावा विपक्ष अग्निपथ योजना, महंगाई, बेरोजगारी, जांच एजेंसियों का कथित दुरुपयोग समेत कई मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

monsoon session Parliament modi government congress