Mutual Fund Investment: एक साल में 50% से ज्यादा रिटर्न दिया इन dividend yields स्कीमों ने, जानिए यहां

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 25, 2021, 11:29 PM IST

Mutual Fund को लंबी अवधी के लिए रखा जाये तो यह आपको अच्छा प्रॉफिट दे सकती है. Equity Mutual Fund कुछ बेहतरीन कंपनियों के शेयर रखते हैं.

डीएनए हिंदी: म्यूचुअल फंड का नाम सुनते ही जो सबसे पहले हम इसके रिस्क और प्रॉफिट के बारे में सोचते हैं. लेकिन अगर Mutual Fund को लंबी अवधी के लिए रखा जाये तो यह आपको अच्छा प्रॉफिट दे सकती है. Equity Mutual Fund कुछ बेहतरीन कंपनियों के शेयर रखते हैं, इसलिए Mutual Fund के Net asset value में बढ़ोतरी इन्ही कंपनियों की इनकम और मुनाफे से जुड़ी हुई होती है. वहीं Dividend Yields Funds बतौर डिविडेंड अच्छा मुनाफा देने वाली कंपनियों में पैसा लगाती हैं. ये fund काफी सेफ होता है. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही डिविडेंड यील्ड स्कीम्स के बारे में बताएंगे जो बीते एक साल से अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रहे हैं.

Templeton India Equity Income Fund

Templeton India Equity Income Fund (टेंपलटन इंडिया इक्विटी इनकम फंड) ने अपने निवेशकों को बीते एक साल में 46.3% का रिटर्न दिया है. टेंपलटन इंडिया इक्विटी इनकम फंड शेयरों में निवेश करने के अलावा रियल एस्टेट और विदेशी स्टॉक्स में भी पैसा लगाता है. इसके पास 1,198 करोड़ रुपये की AUM (asset under management) है.

Icici Prudential Dividend Yield Equity Fund

Dividend Yield schemes के मामले में  Icici Prudential Dividend Yield Equity Fund ने बीते एक साल में काफी अच्छा रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में इस fund ने 51.4% का रिटर्न दिया है. बता दें कि इस fund का 77 प्रतिशत निवेश लार्ज कैप शेयर में है. जिनमें टेक्नोलॉजी, एनर्जी और फाइनेंसियल सर्विस प्रमुख हैं. इस fund की AUM 543 करोड़ रूपये हैं.

HDFC Dividend Yields Fund

यह fund सिर्फ एक साल पुराना है. पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 41.8% का रिटर्न दिया है. इसने खासकर टेक्नोलॉजी, एनर्जी और फाइनेंसियल सेक्टर में ज्यादा निवेश किया है. वर्तमान में इसके पास 2,757 करोड़ रुपये की AMU है.

UTI Dividend Yield Fund

यह 16 साल से ज्यादा पुरानी स्कीम है. पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 39.4% रिटर्न दिया है. वर्तमान में इसके पास 3,021 करोड़ रुपये की AMU है.

Mutual Fund में निवेश Mutual Fund Investment Mutual Fund