डीएनए हिंदी: कोरोना समय में अगर आप भी अपना खुद का व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं. तो ऐसे लोगों के लिए हमारे पास एक बेहद ही दिलचस्प बिजनेस आईडिया है. जिसमें निवेश करने के बाद आप कुछ ही महीनों में करोड़ों की कमाई करने लगेंगे. अगर आपके पास अपना खुद का थोड़ा सा जमीन का टुकड़ा है (100 गज) तो ऐसे लोगों के लिए यह व्यापार सोने पर सुहागा है. हम बात कर रहे हैं कोयले की राख से ईंट (Fly Ash Bricks) का काम शुरू करने का. इसे आमतौर पर सीमेंट की ईंट भी कहते हैं.
मुद्रा योजना की मदद से शुरू करें व्यापार
कोयले की ईंटो का व्यापार करने के लिए सरकारी योजनाओं का भी लाभ उठा सकते हैं. इन्ही योजनाओं में से एक योजना है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना. जिसकी मदद से आप अपना व्यापार आसानी से खोल सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें मुद्रा योजना के तहत सस्ती ब्याज दरों पर आप 50 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक सरकार से कर्ज ले सकते हैं. वहीं अगर आप समय से कर्ज चुकाते हैं तो इस पर लगने वाला ब्याज दर भी माफ़ कर दिया जाता है.
कोयले की राख के ईंटो का इस्तेमाल
आजकल घर और बिल्डिंग्स बनाने के लिए लाल ईंट की जगह पर ज्यादातर लोग सीमेंट के ईंटो का इस्तेमाल करते हैं. इनके इस्तेमाल की सबसे अहम बात यह है कि कोयले के ईंट काफी सस्ते और ज्यादा मजबूत होते हैं. साथ ही इससे घर बनाने में सीमेंट का खर्च भी कम हो जाता है और घरों में नमी भी नहीं होती है.
कोयले की ईंट बनाने के लिए चाहिए ये
कोयले की ईंट का व्यापार शुरू करने के लिए एक छोटी सी जमीन और कम से कम 2 लाख रुपये का निवेश चाहिए और 4 से 5 मजदूर चाहिए. इस पर आप हर महीने तकरीबन 90 से 1 लाख रुपये की कमाई कर लेंगे.