Smart Investment: इन चार टिप्स को अपना कर महीनेभर में बचा सकते हैं ढेर सारे रुपये

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 16, 2021, 10:45 PM IST

आने वाले भविष्य में आराम की जिंदगी गुजर बसर करने के लिए अभी से निवेश करना शुरू कर दीजिए.

डीएनए हिंदी: हर कोई बेहतर भविष्य की कामना करता है. लेकिन खुद को Financially secure कैसे करना है? इसी में लोग अक्सर उलझ जाते हैं. कई बार हमें यह भी पता नहीं होता कि हम कहां पर निवेश करके अपनी आर्थिक स्थिति को और अच्छा कर सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि नए साल की शुरुआत के साथ ही आप किस तरह के निवेश करके अपने आपको वित्तीय तौर पर मजबूत बना सकते हैं.

Emergency Fund 

कोरोना ने लोगों को एक चीज तो बहुत अच्छे से बता दिया की इमरजेंसी कभी भी और कैसे भी आ सकती है. इस दौरान कई लोगों की नौकरियां गईं, कितने ही व्यवसाय ठप्प पड़ गए, तो किसी घर में कोई बीमारी से ग्रस्त हो गया. ऐसे समय में जिसके पास आपात फण्ड नहीं रहा होगा, उसके लिए तो मुश्किल भरा वक्त हो गया होगा. आपको भी इन मुश्किलों का सामना ना करना पड़े इसलिए अपनी आय में से कम से कम 10 प्रतिशत आपात फंड में जमा करते जाएं. यह फंड आपके नियमित मासिक खर्चों के अलावा ईएमआई, बीमा प्रीमियम आदि की कुल राशि का करीब छह गुना होना चाहिए. एक बात का ध्यान रखें कि जैसे-जैसे आपके मासिक खर्च में वृद्धि होती जाये, आप अपने फंड का आकार भी उसी तरह बढ़ाते जायें.

हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस जरूरी

अपने परिवार की कुशलता के लिए हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस लेना आपकी प्रायोरिटी होनी चाहिए. टर्म इंश्योरेंस की कुल कवरेज राशि आपकी इयरली इनकम का अमूमन 15 गुना होना चाहिए. यह पॉलिसी किसी भी अप्रिय घटनाओं के बाद आपके परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगी. साथ ही इसके प्रीमियम पर आपको टैक्स में 80C के तहत छूट मिलेगी. अगर आपको कंपनी की तरफ से भी हेल्थ इंश्योरेंस मिल रहा है फिर भी आपको एक अलग पॉलिसी खरीद कर रख लेनी चाहिए.

लक्ष्य बनाकर निवेश करें 

बचत करना खुद को आर्थिक तौर पर मजबूत करने की पहली सीढ़ी है. लेकिन हाल के समय में बचत के बजाए निवेश पर जोर दिया जाना चाहिए. इसके लिए लक्ष्य बनाकर निवेश करना चाहिए.  ऐसा करने से अगर आपको फ्यूचर में घर, गाड़ी, बच्चों की पढ़ाई या शादी के लिए पैसों की जरुरत होगी तो आपको ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा. इसके लिए अभी से अपने लक्ष्यों को नोट करना शुरू करें और उसके हिसाब से निवेश करना शुरू करें.

क्रेडिट स्कोर पर ध्यान दें

क्रेडिट स्कोर का अच्छा रहना बहुत जरुरी है. मान लीजिये आपको कभी कुछ लोन पर लेना हुआ तो आपके अच्छे क्रेडिट स्कोर होने से आपको आसानी से लोन मिल जायेगा.

इन सभी उपायों को अपनाकर आप खुद को आर्थिक मुश्किलों में पड़ने से बचा सकते हैं और एक आलीशान जीवन व्यतीत कर सकते हैं.
 

Smart Investment Life Insurance Health Policy महीने की बचत निवेश करने का तरीका