Pravin Tambe: जिसकी सक्सेस स्टोरी तेंदुलकर, कुंबले और लक्ष्मण पर भारी पड़ गई! 

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Apr 01, 2022, 06:59 PM IST

प्रवीण तांबे को नेट्स में प्रेक्टि्स करते देख युवा खिलाड़ी बोला- ये अंकल कौन है? 

प्रवीण तांबे ने 42 की उम्र में अश्विन और सुनील नरेन से बेहतरीन गेंदबाजी की.

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2014 का 25वां मैच. सात में से तीन मैच जीतकर राजस्थान रॉयल्स इस मुकाबले में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष कर रही थी. 25वें मैच में उसके सामने कोलकाता नाइट राइडर्स थी जिसके खिलाफ पिछला मैच कांटे का था और स्कोर बराबरी के बाद दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिले थे. 

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए. इस लक्ष्य को पार करने के लिए केकेआर ने अपने ओपनर्स रॉबिन उथप्पा और कप्तान गौतम गंभीर को उतारा. दोनों बल्लेबाजों ने जेम्स फॉकनर, टिम साउदी, रजत भाटिया और राहुल तेवतिया की जमकर धुलाई कर दी. 

हालत यह हो गई कि 15वें ओवर तक दोनों बल्लेबाज जमे रहे. उथप्पा और गंभीर ने ताबड़तोड़ फिफ्टी ठोक डाली. 15वें ओवर तक 122 रन बनने के बाद राजस्थान के हाथ से यह मैच फिसलता जा रहा था तभी 'चमत्कार' होना शुरू हो गया. इस ओवर की पहली गेंद पर कप्तान गौतम गंभीर, तीसरी पर उथप्पा और पांचवीं पर आंद्रे रसेल आउट हो गए. राजस्थान के कप्तान शेन वॉटसन की शानदार गेंदबाजी ने पूरी टीम में जोश भर दिया. 

स्क्रीनिंग पर इमोशनल हो गए Pravin Tambe, श्रेयस अय्यर बोले-रोना आ गया, देखें Video

कप्तान ने 16वां ओवर 42 साल के एक ऐसे शख्स को थमा दिया जिसे हाथ में गेंद थामते देख लोग भौंचक रह गए. यह थे राजस्थान के लेग स्पिनर 'प्रवीण तांबे', उन्होंने पहली गेंद डाली तो अभी-अभी क्रीज पर आए मनीष पांडे ने आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहा लेकिन वह चूक गए और बॉल सीधा विकेटकीपर के हाथ में चली गई. मनीष इससे पहले क्रीज पर लौट पाते उनकी गिल्लियां उड़ा दी गईं. यह गेंद वाइड करार दे दी गई. 

तांबे ने अब पहली गेंद को दोबारा फेंका, केकेआर के तूफानी बल्लेबाज यूसुफ पठान ने इसे आगे निकलकर खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद नीची रह गई और सीधा तांबे के हाथ में चली गई. एक गेंद में दो विकेट चटका चुके तांबे जोश से भर गए. 

अब बारी थी हैट्रिक गेंद की. अगली गेंद का सामना करने के लिए साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर रयान टेन डॉशे आए. प्रवीण की सही लाइन और लेंथ पर पड़ी अगली गेंद डॉशे को बीट करते हुए निकल गई और वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए. दो गेंदों में तीन बड़े खिलाड़ियों को 0 पर आउट कर प्रवीण तांबे (Pravin Tambe) ने सुर्खियां बटोर लीं. राजस्थान ने यह मैच 10 रन से जीत लिया. लोगों की जुबां पर उस दिन बस आईपीएल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी प्रवीण तांबे का नाम था. 

प्रवीण तांबे की सक्सेस स्टोरी
8 अक्टूबर 1971 को जन्मे ये वही प्रवीण तांबे थे जिन्होंने बचपन में हर दूसरे बच्चे की तरह क्रिकेटर बनने का सपना देखा. गलियों से लेकर पार्क, छोटे स्टेडियम और क्लब क्रिकेट के जरिए बड़े मंच पर पहुंचने तक की सीढ़ी बनाई. जब प्रवीण छोटे थे वह एक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे लेकिन उनके कप्तान अजय कदम ने उन्हें लेग स्पिन गेंदबाजी करने के लिए प्रेरित किया. वह शिवाजी पार्क जिमखाना टीम का हिस्सा थे जहां उनकी लेग स्पिन ने दिग्गज क्रिकेटर संदीप पाटिल को भी प्रभावित किया. 

उन्होंने 1995-96 सीजन में मुंबई की घरेलू लीग के डी डिवीजन में क्लब क्रिकेट खेलना शुरू किया. बाद में वह शिवाजी पार्क जिमखाना में शामिल हो गए. उन्हें 2000 और 2002 के बीच मुंबई रणजी संभावित टीम में नामित किया गया लेकिन उन्हें अंतिम टीम में शामिल नहीं किया गया. प्रवीण इस दौरान डॉ. एच.डी. कांगा मेमोरियल क्रिकेट लीग में कड़ी मेहनत कर अपने टेलेंट का प्रदर्शन करते रहे. 

आईपीएल के शुरुआती सीजन (2008 से 2012) के दौरान उन्होंने लगभग पांच वर्षों तक एक संपर्क अधिकारी के रूप में काम किया. खासकर जब भी मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित किए गए तब प्रवीण उस मैच में मौजूद रहकर अपने सपने बुनते रहते. 

पाकिस्तानी पत्रकार से Irfan Pathan का ट्विटर वॉर, बता दिया 'सस्ता एक्सपर्ट'

यहां से तांबे अपनी 'सीढ़ियां' बनाते रहे. बार-बार रिजेक्ट किए जाने से प्रवीण टूटे जा रहे थे. एक तरफ उनकी उम्र बढ़ती जा रही थी लेकिन इसके साथ ही वह अपनी हिम्मत भी बढ़ाते जा रहे थे. 

आखिरकार उन्हें राजस्थान रॉयल्स के मेंटर राहुल द्रविड़ ने खोज निकाला. बिना प्रथम श्रेणी मैच खेले हुए तांबे पर द्रविड़ ने भरोसा जताया. वही द्रविड़ जो युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देने के लिए मशहूर हैं उन्होंने इसबार एक उम्रदराज खिलाड़ी पर दांव लगा दिया. आखिरकार प्रवीण को 2013 में आईपीएल कॉल मिल गया. 

बिना प्रथम श्रेणी मैच खेले हुए तांबे 7 मई 2013 को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ डेब्यू करने उतरे लेकिन एक भी विकेट नहीं ले सके. बहरहाल उन्हें इस सीजन ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन प्रवीण ने इसके बाद चैंपियंस लीग टी20 में सुर्खियां बटोर लीं, जब वह सुनील नारायण और आर अश्विन से बेहतर 6.50 के औसत से पांच मैचों में 12 विकेट लेकर प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.  

ICC Women's World Cup: 8 ओवर में चटकाए 6 विकेट, इस गेंदबाज ने सेमीफाइनल में बटोरीं सुर्खियां 

ये अंकल हमारे नेट्स में क्या कर रहे हैं?
एक कार्यक्रम में राहुल द्रविड़ ने प्रवीण की इंस्पायरिंग स्टोरी शेयर करते हुए कहा था लोग मुझसे तेंदुलकर, लक्ष्मण, कुंबले की कहानियां सुनना पसंद करते हैं लेकिन आज मैं आपको एक ऐसे शख्स की कहानी सुनाने जा रहा हूं जो सबसे अलग है. प्रवीण तांबे ने पिछले 20 साल मुंबई के मैदानों पर बिता दिए

हालांकि उसने कभी मुंबई को रिप्रजेंट नहीं किया लेकिन वह हर मैच में बॉलिंग करते हुए बड़ा सपना देखते रहे और जब हम राजस्थान रॉयल्स के लिए लेग स्पिनर खोज रहे थे तब प्रवीण हमारे 'नेट्स' में आए. मुझे याद है जब एक युवा खिलाड़ी प्रवीण को नेट में बॉलिंग करते देख कह रहा था- ये अंकल हमारे नेट्स में क्या कर रहे हैं? 

द्रविड़ ने कहा, जब मैंने उन्हें राजस्थान की स्क्वाड में लेने का फैसला लिया तो हमारे सीईओ का फोन आया. उन्होंने कहा, ये आप क्या कर रहे हैं? 41 साल के लड़के को आप मैच खिलाना चाहते हैं? आप ये पागलपन क्यों कर रहे हैं? 

तब मैंने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि मैंने और कोचेज ने उनमें टेलेंट ​और जुनून देखा है. हमें इसपर विश्वास है. जब उसने 2013 में डेब्यू किया तो उसे बहुत ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन मुझे उसका टीम मेंबर्स के साथ एटीट्यूड पसंद आया. वह घंटों बॉलिंग प्रेक्टि्स करते रहते. हर जिम सेशन में वह आगे रहते. चैंपियन लीग में वह स्टार बनकर उभरे और आखिरकार उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. 

जब आईपीएल 2014 में केकेआर के खिलाफ हैट्रिक लेकर वह मैन ऑफ द मैच बने और ड्रेसिंग रूम में लौटे तो रोने लग गए. वह इतने इमोशनल थे कि उन्हें रोक पाना मुश्किल हो गया. वह अपना सपना पूरा करते हुए बेहद भावुक थे. द्रविड़ ने यंग टेलेंट को संबोधित करते हुए कहा, मुझे लगता है कि यह पैशन ही आपको एक ग्रेट क्रिकेटर बनाता है. 

IPL 2022: सूर्यकुमार यादव के टीम में आते ही इस खिलाड़ी की धड़कनें बढ़ीं 

अभी क्या करते हैं प्रवीण तांबे
प्रवीण तांबे कोलकाता नाइट राइडर्स के कोचिंग स्टाफ के सदस्य हैं. 

क्यों चर्चा में हैं प्रवीण तांबे? 
प्रवीण तांबे के जीवन पर बनी फिल्म 'कौन प्रवीण तांबे' ओटीटी पर रिलीज की गई है. इसके डायरेक्टर जयप्रकाश देसाई हैं. श्रेयस तलपड़े ने प्रवीण तांबे की भूमिका निभाई है. 

Pravin Tambe के बॉलिंग रिकॉर्ड 
फर्स्ट क्लास: 2 मैच 4 ईनिंग 2 विकेट 
डेब्यू 14 दिसंबर 2013 रणजी ट्रॉफी 

लिस्ट ए: 6 मैच 6 ईनिंग 5 विकेट 
डेब्यू 25 फरवरी 2017 विजय हजारे ट्रॉफी 

टी 20: 64 मैच, 64 ईनिंग 70 विकेट 
7 मई 2013 आईपीएल 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.