सड़कों के किनारे लगे Milestones के रंग अलग-अलग क्यों होते हैं?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 02, 2022, 08:23 PM IST

आपको सड़कों पर मील के पत्थर लगे दिख जाएंगे. इनके रंगों का बहुत महत्वपूर्ण अर्थ होता है जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं.

डीएनए हिंदी: सफर के दौरान आपने अक्सर सड़क पर लगे मील के पत्थर (Milestone) देखे होंगे. इस दौरान आपने यह भी देखा होगा कि इनमें से कुछ पत्थरों का रंग पीला होता है तो कुछ का हरा, वहीं कुछ मील के पत्थर काले या नारंगी रंग के भी होते हैं. आज हम आपको माइलस्टोन के अलग-अलग रंगों (Milestone colour meaning) के मतलब के बारे में बताएंगे.

खास संकेत देते हैं मील के पत्थर
यह बात तो सभी जानते हैं कि मील के इन पत्थरों का काम सड़क पर चलने वाले लोगों को आने वाले शहरों और जगहों की दूरी बताना होता है. हालांकि अब कई जगहों पर मिल के पत्थरों की जगह बड़े-बड़े साइन बोर्ड लगे नजर आते हैं. इन बोर्ड का काम भी यही है लेकिन आज भी आपको सड़कों पर मील के पत्थर लगे दिख जाएंगे. इनके रंगों का बहुत महत्वपूर्ण अर्थ होता है जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं.

ये भी पढ़ें- किसी ने कहा James Bond, किसी ने बना दिया Rockstar, RBI का वह गर्वनर जिसकी फैन हो गई थी जनता

पीले रंग का माइलस्टोन
पीले रंग के माइलस्टोन का इस्तेमाल नेशनल हाइवे के लिए किया जाता है. यानी अगर आपको सड़क पर पीले रंग का मील का पत्थर दिखे तो फौरन समझ जाइए कि वो सड़क नेशनल हाइवे है. 

क्या होता हैं नेशनल हाईवे?
नेशनल हाइवे वो सड़कें होती हैं जिसके निर्माण और सुधार का जिम्मा नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) का होता है. हमारे देश में NH 24, NH 8, NH 6 जैसे कई नेशनल हाइवे हैं. 

हरे रंग का माइलस्टोन
माइलस्टोन पर हरे रंग का इस्तेमाल राज्य हाईवे के लिए किया जाता है. अगर आप को मील के पत्थर पर हरे रंग की पट्टी दिखे तो समझ जाइए कि वो सड़क राज्य हाइवे है.

क्या होता हैं राज्य हाईवे?
राज्य हाईवे के निर्माण और देखभाल का जिम्मा राज्य सरकारों का होता है. आमतौर पर राज्यों में प्रवेश करने के बाद, अलग-अलग शहरों में जाने के लिए ये हाइवे इस्तेमाल होते हैं.

काले, नीले या सफेद माइलस्टोन
इसके अलावा काले, नीले या सफेद मील के पत्थर का अर्थ है कि आप किसी बड़े शहर या जिले में प्रवेश कर चुके हैं. इन रोड के निर्माण और देखरेख का जिम्मा वहां के नगर निगम का होता है.

ये भी पढ़ें- Helmet Man: दोस्त की मौत ने बदल दी इस शख्स की जिंदगी, नौकरी छोड़ी और घर बेचा, अब बचा रहे हैं जीवन

नारंगी माइलस्टोन
वहीं अगर आपको नारंगी रंग के मील के पत्थर दिखाई दें तो इसका अर्थ है कि आप किसी गांव में प्रवेश कर चुके हैं. बता दें कि ये नारंगी रंग की पट्टियां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) से भी जुड़ी रहती हैं.

मील के पत्थर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना