जापानी कथाकार हारुकी मुराकामी का जन्म 12 जनवरी 1949 को जापान के क्योटो में हुआ है. 'नॉर्वे की लकड़ी' (1987) और 'काफ्का ऑन द शो' (2006) उनकी दो सबसे प्रसिद्ध पुस्तकें हैं. मुराकामी ने 29 वर्ष की उम्र में पहली बार उपन्यास लिखना शुरू किया था.
बता दें कि मुराकामी की रचनाएं 40 से अधिक भाषाओं में अनूदित हुई हैं और पाठकों ने इन्हें खूब सराहा है. मुराकामी की अधिकतर कहानियों में पश्चिमी संगीत और संस्कृति पुरजोर तरीके से आते हैं. लेकिन मुराकामी की कहानियों की सबसे बड़ी खूबी उसका एकाकीपन है. एक रूप से कहें तो मुराकामी एकाकीपन में उपजे प्रेम के किस्सागो हैं. उनकी कहानी 'एक खिड़की' ऐसे ही एकाकीपन में उपजे प्रेम की कथा है. पढ़िए इसकी पहली किस्त.
एक खिड़की (पहली किस्त)
‘शुभकामनाएं,
शीतऋतु की ठंड हर बीत रहे दिन के साथ कम होती जा रही है और अब सूर्य की रोशनी वसंत की कोमल सुगंध का संकेत देने लगी है. मुझे विश्वास है कि तुम ठीक होगी.
हाल में मिला तुम्हारा पत्र पढ़ना आनंद का विषय था. हैमबर्गर स्टेक (गोश्त से बना एक व्यंजन) और जायफल के बीच संबंधों वाला हिस्सा विशेष रूप से अच्छे से लिखा गया था. मैंने स्वयं को नित्यप्रति जीवन के भावों से कितना समृद्ध महसूस किया. इसमें रसोई की गर्म सुगंधि को, प्याज काटते समय सब्जी काटने के बोर्ड से टकराते चाकू की जीवंत ठक-ठक तक को, कितनी स्पष्टता से संप्रेषित किया गया!
इसे भी पढ़ें : 'गुठली' ने खोल दी बच्चे के झूठ की पोल, Leo Tolstoy की रोचक कहानी
पढ़ने के दौरान, तुम्हारे पत्र ने मुझे हैमबर्गर स्टेक खाने की ऐसी अदमनीय इच्छा से भर दिया कि मुझे पास के एक रेस्टोरेंट तक जाकर उसी रात एक स्टेक खाना पड़ा. वास्तव में मेरे पास वाले इस विशेष रेस्टोरेंट में 8 तरह के भिन्न-भिन्न हैमबर्गर स्टेक मिलते हैं; टेक्सास स्टाइल, हवाइयन स्टाइल, जापानी स्टाइल और इसी तरह के और भी कई. टेक्सास स्टाइल वाला बड़ा होता है. यह किसी टेक्सास वाले के लिए है, जो कभी टोक्यो के इस हिस्से में भूले से आ गया हो. निःसंदेह, उसके लिए यह एक बड़ा झटका होगा. हवाइयन स्टाइल में ऊपर से अनानास के टुकड़ों का छिड़काव होता है. कैलिफोर्निया स्टाइल... . मुझे याद नहीं... . जापानी स्टाइल वाला कद्दूकस की हुई सफेद जापानी मूली से लदा था. जगह की सजावट स्मार्ट तरीके से की गई थी, सभी परिचारिकाएं सुंदर थीं और उनके स्कर्ट बहुत अधिक छोटे.
ऐसा नहीं था कि मैं वहां रेस्टोरेंट की आंतरिक सज्जा अथवा परिचारिकाओं की टांगों के अध्ययन के विशेष उद्देश्य से गया था. मैं तो वहां मात्र एक ही कारण से गया था, और वह था हैमबर्गर स्टेक खाना - न तो टेक्सास स्टाइल का, न कैलिफोर्निया स्टाइल का अथवा किसी और स्टाइल का, बस सादा, सामान्य हैमबर्गर स्टेक.
यही बात मैंने परिचारिका से कही.
‘मुझे खेद है,’ उसने उत्तर दिया, ‘लेकिन हम यहां केवल इसी प्रकार के हैमबर्गर ही रखते हैं.’
मैं परिचारिका को दोष नहीं दे सकता था. निश्चय ही, उसने मेन्यू नहीं तैयार किया था. उसने उस यूनिफार्म को पहनने का भी निर्णय नहीं लिया था, जिसमें से हर बार, जब वह किसी मेज से प्लेटें हटाती थी तो उसकी जांघें बहुत अधिक दिख जाया करती थीं. मैं यह सोचकर मुस्कराया और एक हवाइयन स्टाइल के हैमबर्गर स्टेक का ऑर्डर दे दिया. जैसा कि उसने बताया था, मुझे स्टेक खाते समय मात्र अनानास के टुकड़ों को एक ओर हटा देना था.
हम कैसे विचित्र संसार में रहते है! मैं बस एक पूर्णतः सामान्य हैमबर्गर स्टेक चाहता था और इस क्षण मेरे पास उसे प्राप्त करने का एक मात्र तरीका था, हवाइयन स्टाइल वाला बिना अनानास के.
तुम्हारा अपना हैमबर्गर, मुझे याद पड़ता है कि सामान्य प्रकार का है. तुम्हारे पत्र के लिए धन्यवाद, उसमें जो हिस्सा मुझे सबसे अधिक पसंद था, वह था तुम्हारा बनाया हुआ एकदम सामान्य हैमबर्गर स्टेक.
इसे भी पढ़ें : गीतकार गुलजार में आज भी धुन की तरह बजता है पाकिस्तान, जानें वजह
इसके विपरीत, राष्ट्रीय रेलवे की स्वचालित टिकट मशीनों से संबंधित भाग थोड़ा अटपटा लगा. समस्या के प्रति तुम्हारा दृष्टिकोण निश्चय ही अच्छा है. लेकिन पाठक विस्तार से इस परिदृश्य को नहीं समझ सकते. बहुत गहरा पर्यवेक्षक होने की इतनी अधिक कोशिश मत करो. सब के बाद लेखन मात्र जुगाड़ की चीज ही है.
इस नवीनतम पत्र के संबंध में तुम्हारा समग्र स्कोर 70 है. तुम्हारी लेखन शैली धीरे-धीरे किंतु निश्चित रूप से सुधर रही है. बस ऐसे ही मेहनत करती रहो, जैसे अब तक की है. मुझे तुम्हारे अगले पत्र की प्रतीक्षा रहेगी. जब वसंत वास्तव में आ गया होगा तो क्या यह वास्तव में अच्छा नहीं रहेगा?
पुनश्च: विशेष कुकीज के लिए धन्यवाद. वे बहुत स्वादिष्ट हैं. यद्यपि सोसायटी के नियम पत्रों के विनिमय के अतिरिक्त व्यक्तिगत संपर्क से सख्ती से मना करते हैं. मैं कहना चाहूंगा कि भविष्य में अपनी कृपा पर नियंत्रण रखना.
जो भी हो, एक बार पुनः धन्यवाद.’ (जारी)
कहानी 'एक खिड़की' की दूसरी किस्त
कहानी 'एक खिड़की' की तीसरी किस्त
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.