ये किताबें कर सकती हैं आपका मंगल, जिनका हो रहा मंगलवार को लोकार्पण

Written By अनुराग अन्वेषी | Updated: Feb 13, 2024, 01:44 AM IST

राजपाल एंड संस के स्टॉल पर एक पुस्तक का लोकार्पण.

Book Release: मंगलवार को कई प्रमुख लेखकों की किताबों का लोकार्पण होना है. इन किताबों पर विस्तृत चर्चा भी होगी. इन चर्चाओं से ही आपको पता चल जाएगा कि किताबें आपके काम की हैं या नहीं.

नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला में सोमवार को भी किताबों के लोकार्पण और संवादों का सिलसिला जारी रहा. प्रकाशक अपने-अपने लेखकों से पाठकों का संवाद कराते रहे. रविवार के मुकाबले पुस्तक मेले में सोमवार को कम पुस्तक प्रेमी रहे.
राजकमल प्रकाशन समूह के स्टॉल जलसाघर में ‘लेखक से मिलिए’ सत्र में वरिष्ठ कथाकार मैत्रेयी पुष्पा से संवाद के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ. इसके बाद सॉनेट मंडल के कविता संग्रह 'लौटती दोपहरें', नासिरा शर्मा के कहानी संग्रह 'सुनहरी उंगलियाँ', अदनान कफील दरवेश के कविता संग्रह 'नीली बयाज' और चंचल चौहान की किताब 'साहित्य का दलित सौंदर्यशास्त्र' का लोकार्पण हुआ. वहीं बलजिंदर नसराली के पंजाबी भाषा से अनूदित उपन्यास 'अम्बर परियाँ' पर बातचीत हुई. 

इसे भी पढ़ें :  ऐसा क्या है गीता प्रेस में कि महज दो दिन में बिक गईं ढाई लाख किताबें

तीसरे दिन वाणी प्रकाशन ग्रुप (वाणी प्रकाशन, भारतीय ज्ञानपीठ व यात्रा बुक्स ) के 'वाणी साहित्य-घर-उत्सव’ में डॉ. मनमोहन वैद्य की किताब 'We and The World Around' पर परिचर्चा हुई. यहीं विजयराजामल्लिका की हिंदी में अनूदित पुस्तक 'मैंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है' का लोकार्पण हुआ. सोमवार को डॉ. सुनील कुमार शर्मा की दो किताबों - 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: एक अध्ययन' और 'चैट जीटीपी: एक अध्ययन' का भी लोकार्पण हुआ. 'वाणी साहित्य-घर-उत्सव’ में तीसरे दिन श्रीप्रकाश शुक्ल की किताब 'रेत में आकृतियाँ' पर परिचर्या हुई. इसमें बतौर वक्ता कमलेश वर्मा और मदन कश्यप मौजूद थे जबकि संचालन अमरजीत राम ने किया. इन सबके अलावा गायक, संगीतकार और कवयित्री चिन्मयी त्रिपाठी की किताब 'अपनी कही' पर सवाल-जवाब हुआ. संवाद की जिम्मेवारी वाणी प्रकाशन की ओर अदिति माहेश्वरी ने निभाई. 

इसे भी पढ़ें : World Book Fair 2024 में गीता प्रेस की पुस्तकों का मेला, बच्चे-बूढ़े और जवानों में छाए रहे राम

राजपाल एंड संस के स्टाल पर सोमवार दोपहर रवि ऋषि की पुस्तक 'अखबार में फोटो' का लोकार्पण हुआ. इस किताब पर वरिष्ठ कथाकार अलका सिन्हा, व्यंग्यकार प्रेम जनमेजय और कथाकार बलराम ने चर्चा की. मीरा जौहरी ने वक्ताओं और श्रोताओं का आभार व्यक्त किया. हिन्द युग्म के स्टॉल पर लेखिका उपासना की आनेवाली किताब 'शहर पत्थर सेहर क़िस्सा' का कवर लॉञ्च किया गया.

इसे भी पढ़ें : 'दुनिया को सिर्फ आदिवासी ही बचा सकते हैं'

बोधि प्रकाशन के स्टॉल पर कुल 7 लेखकों की 8 पुस्तकों का लोकार्पण किया गया. लोकार्पित पुस्तकों में डॉ. निधि अग्रवाल की 'कोई फ्लेमिंगो कभी नीला नहीं होता', नरेश गुर्जर की 'मन-आकाश', संदीप गौड़ की 'कम शब्दों का आदमी',  नीरू मित्तल 'नीरट की 'कोहरे से झांकती धूप', सूरज महेश्वरी की 'अक्षर सूरज के', पूनम प्रकाश की 'सहराओं में पानी लाओ' और शिखा भारद्वाज की 'नीरा' व 'अधूरी ख्वाहिशें' रहीं.

पुस्तक मेले में मंगलवार के कार्यक्रम

  • राजकमल के जलसाघर में मंगलवार को निर्मल वर्मा और गगन गिल की किताबों का लोकार्पण होगा. मृणाल पाण्डे की पुस्तक ‘हिंदी पत्रकारिता : एक यात्रा’, संजीव के उपन्यास 'प्रार्थना' और  शिवानी सिब्बल के उपन्यास 'सियासत' का लोकार्पण और इन पर चर्चा होगी. इसके अलावा कथाकार शहादत के कहानी संग्रह 'कर्फ्यू की रात', हेमंत देवलेकर के कविता संग्रह 'हमारी उम्र का कपास' और महेश कटारे के उपन्यास ‘भवभूति कथा’ का लोकार्पण होगा. 
  • वाणी प्रकाशन ग्रुप (वाणी प्रकाशन, भारतीय ज्ञानपीठ व यात्रा बुक्स ) के 'वाणी साहित्य-घर-उत्सव' में वीरेंद्र सारंग की पुस्तक 'कथा का पृष्ठ' पर परिचर्चा होगी. यहीं रजत राज 'मीनू' संपादित पुस्तक 'दलित स्त्री पर केंद्रित कहानियाँ', श्यौराज सिंह बेचैन की 'जिंदगी को ढूँढ़ते हुए', बलबीर माधोपुरी की 'मेरी चुनिन्दा कविताएँ' और 'मिट्टी बोल पड़ी', जितेंद्र श्रीवास्तव की 'काल मृग की पीठ पर' और विजय प्रकाश सिंह व अंकित नरवाल की संकलित और संपादित पुस्तक 'नामवर सिंह कहानी का लोकतन्त्र और अप्रकाशित रचनाएँ' का लोकार्पण होगा.
  • बोधि प्रकाशन के स्टॉल पर मंगलवार 13 फरवरी को जीनस कंवर की 'मन के रंग हज़ार', डॉ. लक्ष्मी शर्मा की 'रानियां रोती नहीं' और पंकज चतुर्वेदी की 'लहरों में ज़हर' का लोकार्पण होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.