20 Metro Station पर मिलेंगे टिकट, 10 फरवरी से शुरू हो रहा किताबों का महाकुंभ - World Book Fair 2024

अनुराग अन्वेषी | Updated:Feb 09, 2024, 06:55 PM IST

दिल्ली के प्रगति मैदान में 10 फरवरी से शुरू होगा विश्व पुस्तक मेला.

Delhi World Book Fair 2024: टिकट की कीमत बच्चों के लिए 10 रुपए और बड़ों के लिए 20 रुपए है. लेकिन स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और रजिस्टर्ड विकलांगों को निःशुल्क प्रवेश मिलेगा. प्रगति मैदान के गेट नंबर 4, 6 और 10 से पुस्तक मेले में एंट्री की जा सकेगी.

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 10 फरवरी से 18 फरवरी तक दिल्ली विश्व पुस्तक मेला लगने जा रहा है. यह मेला दिन के 11 बजे से रात 8 बजे तक प्रतिदिन हॉल नंबर 1 से 5 तक में चलेगा. ये बातें राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहीं.

एनबीटी के निदेशक युवराज मलिक ने बताया कि 10 फरवरी को इस बार मेले की थीम 'बहुभाषी भारत : एक जीवंत परंपरा' रखी गई है और अतिथि देश सऊदी अरब है. टिकट की कीमत बच्चों के लिए 10 रुपए और बड़ों के लिए 20 रुपए है. लेकिन स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और रजिस्टर्ड विकलांगों को निःशुल्क प्रवेश मिलेगा. प्रगति मैदान के गेट नंबर 4, 6 और 10 से पुस्तक मेले में एंट्री की जा सकेगी. विकलांगों के लिए गेट नंबर 4 और 8 के पास व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

20 मेट्रो स्टेशनों पर टिकट

एनबीटी ने बताया कि इस बार फिजिकल टिकट की व्यवस्था नहीं की गई है. वेलकम, दिलशाद गार्डन, रिठाला, जीटीबी नगर, विश्वविद्यालय, कश्मीरी गेट, राजीव चौक, नोएडा सेक्टर-52, नोएडा सिटी सेंटर, बॉटेनिकल गार्डन, वैशाली, इंद्रप्रस्थ, सुप्रीम कोर्ट, मंडी हाउस, कीर्ति नगर, द्वारका, मुनिरका, आईटीओ, आइएनए, हौजखास कुल 20 मेट्रो स्टेशनों पर टिकट विक्रय काउंटर बनाए गए हैं. इसके अलावा प्रगति मैदान गेट पर भी स्कैन कर टिकट खरीदे जा सकेंगे. ऑनलाइन टिकट भी उपलब्ध होंगे.

इसे भी पढ़ें : 'एक खिड़की' से महसूस करें Valentine's Week में प्रेम की आग

जानें किस विषय की पुस्तकें किस हॉल में

एनबीटी ने बताया कि हॉल नंबर 5 को थीम पविलियन बनाया गया है. यहां जम्मू-कश्मीर की विशेष झांकी भी देखने को मिलेगी. हॉल नंबर 4 में अतिथि देश के पब्लिकेशन आपको मिल जाएंगे. हॉल नंबर 3 किड्स जोन है जहां बच्चों के मन की पुस्तकें होंगी. इसके अलावा वहां कैलीग्राफी, समाचार लेखन, कैरिकेचर, एनीमेशन स्टोरी डेवलपमेंट, कहानी लेखन, कला और शिल्प, खेल-खेल में गणित जैसी चीजें सीखने को मिलेंगी. हॉल नंबर 2 को बहुभाषी पविलियन का रूप दिया गया है जबकि हॉल नंबर 1 में स्प्रीचुअल किताबें मिल जाएंगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

New Delhi World Book Fair 2024 Hindi Literature DNA LIT