डीएनए हिंदी: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) जोधपुर में नौकरी का शानदार मौका आया है. सीनियर रेजीडेंट डॉक्टरों के कुल 114 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इसमें एनाटॉमी, डेंटिस्ट, पीडियाट्रिक, पैथालॉजी, जनरल मेडिसिन और कई अन्य विभागों में सीनियर रेजिडेट के पदों पर भर्ती जानी है. ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 3 फरवरी है, इसलिए अगर आपको आवेदन करना है तो पहले ही कर लें. भर्ती प्रक्रिया में इंटरव्यू या लिखित परीक्षा देना पड़ेगी. यह आपकी पोस्ट के हिसाब से तय होगा कि आपकी लिखित परीक्षा होगी या आपको सिर्फ़ इंटरव्यू देना होगा.
राजस्थान में मौजूद AIIMS जोधपुर ने इस वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एम्स जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsjodhpur.nic.in पर जाकर आप आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. इसी वेबसाइट पर यह भी बताया गया है कि इस वैकेंसी के लिए क्या योग्यता चाहिए और चयन की प्रक्रिया क्या होगी.
कैसे होगी भर्ती?
नोटिफिकेशन में बताया गया है कि लिखित परीक्षा होगी जिसमें MCQ टाइप के सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा पास करने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. एक सीट के लिए 6 लोगों का इंटरव्यू लिया जाएगा. यानी 114 पोस्ट के लिए कुल 684 लोगों का इंटरव्यू लिया जाएगा.
ज्यादातर पदों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री यानी MD/MS/DNB मांगी गई है. कुछ पदों के लिए M.Sc. और पीएचडी करने वाले अभ्यर्थी भी फॉर्म भर सकते हैं. इस भर्ती के लिए सैलरी स्ट्रक्चर भी अलग-अलग है जिसे आधिकारिक नोटिफिकेशन में देखा जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.