Allahabad High Court Recruitment 2024: इलाहाबाद हाई कोर्ट में बंपर भर्तियां, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

Written By जया पाण्डेय | Updated: Oct 03, 2024, 11:27 AM IST

Allahabad High Court Recruitment 2024

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ग्रुप सी और डी पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है, जानें इस भर्ती से जुड़े सारे डिटेल्स

Allahabad High Court Recruitment 2024: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ग्रुप सी और डी पदों के लिए कुल 3306 वैकेंसी निकाली हैं. उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ सेंट्रलाइज्ड भर्ती 2024-25 के तहत उत्तर प्रदेश की जिला अदालतों के लिए ये पद भरे जाएंगे. इस भर्ती का उद्देश्य उत्तर प्रदेश की न्यायपालिका प्रणाली में कार्यबल को मजबूत करना है. इलाहाबाद हाई कोर्ट भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी.

यह भी पढ़ें- रेलवे में टेक्नीशियन के 14298 पदों के फिर से आवेदन शुरू, यहां करें अप्लाई

किन पदों पर हो रहीं भर्तियां
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in के माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. इस भर्ती में जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड III , पेड अप्रेंटिस, ड्राइवर, प्रोसेस सर्वर, स्वीपर-कम-फर्राश, ट्यूबवेल-ऑपरेटर-कम-इलेक्ट्रीशियन, चपरासी, चौकीदार और माली जैसे विभिन्न पद शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें- 5 IITian जिन्होंने मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़कर पास की UPSC, आज हैं IAS-IPS

जल्द जारी होगा डिटेल्ड नोटिफिकेशन
इस भर्ती प्रक्रिया में 1,667 पद ग्रुप सी के लिए आरक्षित हैं, जबकि 1,639 पद ग्रुप डी के अंतर्गत भरे जाएंगे. भर्ती के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने की उम्मीद है, जिसमें परीक्षा तिथियों सहित सभी आवश्यक जानकारी दी जाएगी. हालांकि भर्ती प्रक्रिया की प्रमुख तिथियां पहले ही सामने आ चुकी हैं. 

यह भी पढ़ें- Bollywood के फेमस कपल Ranbir Kapoor और Alia Bhatt में से कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा? 

कब से कब तक कर पाएंगे आवेदन
ग्रुप सी और डी पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 4 अक्टूबर 2024 से शुरू होंगे और 24 अक्टूबर 2024 को बंद होंगे. उम्मीदवारों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके आवेदन शुल्क का भुगतान 24 अक्टूबर तक हो जाए, जो शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि है. 

यहां क्लिक कर पढ़ें ऑफिशियल नोटिफिकेशन- https://www.allahabadhighcourt.in/event/abridged%20english%202024-25.pdf

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.