Allahabad High Court Vacancy 2024: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ग्रुप सी और डी पदों पर 3,306 भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह है कि वे स्टेनोग्राफर, क्लर्क, ड्राइवर और ग्रुप डी स्टाफ जैसे पदों के लिए समय सीमा से पहले अपने आवेदन जमा करें. भर्ती प्रक्रिया का उद्देश्य बड़ी संख्या में पदों को भरना है, जिसमें आवेदकों को पदों के अनुसार योग्यताएं पूरी करनी होगी.
यह भी पढ़ें- UP के 7 सबसे तेज-तर्रार IAS अफसरों से मिलिए, अपने फैसलों से जनता की आंखों के बने तारे
वैकेंसी की डिटेल्स और योग्यता-
स्टेनोग्राफर (583 वैकेंसी): उम्मीदवारों को स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा के साथ स्नातक होना चाहिए और टाइपिंग और कंप्यूटर कौशल होना चाहिए. NIELIT से CCC प्रमाणपत्र और हिंदी और अंग्रेजी में 25/30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति अनिवार्य है.
क्लर्क (1,054 वैकेंसी): आवेदकों को 12वीं कक्षा पास होना चाहिए, NIELIT से CCC प्रमाणपत्र होना चाहिए और हिंदी और अंग्रेजी दोनों में 25/30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति होनी चाहिए.
ड्राइवर (30 वैकेंसी): उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा पास होना चाहिए उनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होनी चाहिए और कम से कम तीन साल का ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- IITian है Google के नए चीफ टेक्नोलॉजिस्ट, सैलरी जानकर रह जाएंगे हैरान
ग्रुप डी (1,639 वैकेंसी): कक्षा 6 पास की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) या समकक्ष प्रमाणपत्र होना जरूरी है.
आयु सीमा-
इलाहाबाद हाई कोर्ट भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है, जिसकी गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटिगरी के उम्मीदवारों को आयु में छूट भी दी जाएगी.
यहां क्लिक कर पढ़ें ऑफिशियल नोटिफिकेशन
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.