Bharat Bandh: क्या 21 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज? जानें डिटेल्स

Written By जया पाण्डेय | Updated: Aug 20, 2024, 03:57 PM IST

Bharat Bandh 2024 (फाइल फोटो)

21 अगस्त को देशभर में भारत बंद का आह्वान किया गया है. जानें आखिर यह बंद क्यों बुलाया गया है और क्या स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे...

देशभर में 21 अगस्त यानी कल भारत बंद का आह्वान किया गया है. आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में यह दम उठाया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस को सभी जिलों में सुरक्षा बल की तैनाती बढ़ाने के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ें- कल है '21 अगस्त भारत बंद', आरक्षण बचाओ आंदोलन में क्या खुला रहेगा और क्या नहीं, ये जान लीजिए

डीजीपी यूआर साहू ने कहा कि पुलिस अधीक्षकों को राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान करने वाले समूहों के साथ सहयोग करने तथा कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.  उन्होंने बताया, "हमने अपने अधिकारियों से बंद का आह्वान करने वाले समूहों के साथ-साथ बाजार संघों के साथ बैठकें आयोजित करने को कहा है, ताकि बेहतर सहयोग हो सके." 

'भारत बंद' क्यों?
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को एससी और एसटी समूहों के भीतर सब-कैटेगरी बनाने की अनुमति दी थी, जिससे पूरे देश में बहस छिड़ गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर ज़ोर दिया था कि 'जिन्हें वास्तव में इसकी ज़रूरत है, उन्हें आरक्षण में प्राथमिकता मिलनी चाहिए.' कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 'भारत बंद' का मुख्य उद्देश्य एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देना है.

यह भी पढ़ें- X पर क्यों ट्रेंड हुआ '21 अगस्त भारत बंद', किससे जुड़ा है ये मुद्दा, जान लीजिए पूरी बात

क्या कल स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे?
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे. इसके अलावा एम्बुलेंस सेवा, अस्पताल और चिकित्सा सेवाएं जैसी आपातकालीन सेवाएं भी खुली रहेंगी. आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए दवाओं की दुकानें भी खुली रहेंगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.