बिहार के शिक्षकों में कहीं खुशी तो कहीं गम, नीतीश सरकार ने स्थगित की ट्रांसफर पोस्टिंग पॉलिसी

Written By जया पाण्डेय | Updated: Nov 19, 2024, 06:06 PM IST

Bihar Teacher Transfer Posting

नीतीश सरकार ने शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग पॉलिसी को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है. जानें इससे जुड़े डिटेल्स

बिहार में नीतीश सरकार के एक फैसले ने कई शिक्षकों को खुश तो कइयों को मायूस कर दिया है. दरअसल सरकार ने शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग पॉलिसी को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है. बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जानकारी दी कि राज्य के बहुत से शिक्षक और संगठन इस नीति से नाराज थे इसलिए फिलहाल सरकार ने इसे स्थगित करने का फैसला किया है.  

यह भी पढ़ें- 'कलेक्टर ब्रो' के नाम से मशहूर हैं यह IAS अधिकारी, जानें आखिर क्यों सरकार ने किया निलंबित

सक्षमता परीक्षा खत्म होने के बाद ट्रांसफर पर होगा फैसला
उन्होंने आगे बताया कि जब सारी सक्षमता परीक्षाएं पूरी हो जाएंगी तब ट्रांसफर पर फैसला होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में नए सिरे से ट्रांसफर पॉलिसी लाई जा जाएगी जो शिक्षकों के हित में होगी.  सरकार के फैसले से उन शिक्षकों को झटका लगा है जो इस नीति से अपने घर के आसपास पोस्टिंग पाने का सपना देख रहे थे.

यह भी पढ़ें- इन 10 नेताओं के बच्चों ने विदेश से की है पढ़ाई, कोई हार्वर्ड तो कोई येल का रहा है स्टूडेंट
 
पटना हाई कोर्ट ने भी ट्रांसफर-पोस्टिंग पर लगाई थी रोक
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस नीति पर रोक के बाद सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक उसी स्कूल में पढ़ाते रहेंगे जहां वह फिलहाल काम कर रहे हैं. हालांकि जरूरतमंद और महिलाओं के आवेदन पर विचार किया जा रहा है. वहीं जिन शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा नहीं दी है उनके बारे में अलग कमेटी का गठन करके विचार किया जाएगा. बता दें इससे पहले पटना हाई कोर्ट ने भी शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर तत्काल रोक लगाई है और राज्य सरकार से तीन हफ्ते के अंदर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.