BIS Recruitment 2024: भारतीय मानक ब्यूरो में बंपर भर्तियां, इस तारीख से कर सकेंगे आवेदन

Written By जया पाण्डेय | Updated: Sep 01, 2024, 05:17 PM IST

BIS Recruitment 2024

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है. बीआईएस में बंपर भर्तियां निकली हैं. जानें डिटेल्स...

BIS Recruitment 2024: ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड यानी बीआईएस ने 325 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां ग्रुप ए, बी और सी के पदों पर होनी हैं. इसके तहत असिस्टेंट डायरेक्टर, पर्सनल असिस्टेंट, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, स्टेनोग्राफर, सीनियर और जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट्स, टेक्निकल असिस्टेंट (लेबोरेट्री) और सीनियर टेक्नीशियन जैसे पदों के लिए भर्तियां होनी हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 9 सितंबर से 30 सितंबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- कौन हैं Urfana Amin जिन्हें 5 सितंबर को राष्ट्रपति से मिलेगा अवॉर्ड?

शैक्षणिक योग्यता-
इस पदों पर आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता अलग-अलग है. जैसे कुछ पदों के लिए उम्मीदवार को पोस्टग्रेजुएट होने के साथ खास तकनीकी कौशल भी होना जरूरी है. असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों के लिए उम्मीदवार को संबंधित फील्ड में पोस्टग्रेजुएट होना जरूरी है. पर्सनल असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के पदों के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट होने के साथ स्टेनोग्राफी भी आनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- इस राज्य में निकलीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पदों पर बंपर भर्तियां, जानें डिटेल्स

कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन-
उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया कई चरणों में होगी. इनमें लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट (अगर पद के लिए जरूरी हो), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे चयन की अपनी संभावनाओं को बढ़ाने के लिए सभी चरणों की तैयारी करें.

आगे की जानकारी और आवेदन लिंक बीआईएस की आधिकारिक वेबसाइट पर 9 सितंबर 2024 से उपलब्ध होगी.

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.

एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.