BPSC 70वीं CCE प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित, अब दिसंबर में इस तारीख को होगा एग्जाम

Written By जया पाण्डेय | Updated: Oct 20, 2024, 11:25 AM IST

BPSC BHO Result 2024

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने बीपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है, जानें अब कब होगा एग्जाम

बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) प्रारंभिक 2024 के कार्यक्रम में बदलाव की घोषणा की है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा अब 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. पहले यह परीक्षा 17 नवंबर को आयोजित होने वाली थी लेकिन अज्ञात कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- IIM ग्रेजुएट जिसने 30 लाख की पैकेज छोड़ की UPSC की तैयारी, जानें IAS Abhinav Siwach की सक्सेस स्टोरी

ऑफिशियल नोटिफिकेशन में क्या कहा गया 
ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया कि "70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की संभावित तिथि दिनांक 13.12.2024 है. आवश्यक सूचना आयोग की वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in पर प्रकाशित की गई है. आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “उक्त परीक्षा के आयोजन के संबंध में 02.09.2024 को जारी अधिसूचना को संशोधित माना जाना चाहिए.”

यह भी पढ़ें- लगातार फेल होने पर नहीं मानी हार, बिना कोचिंग क्रैक की UPSC, पढ़ें IPS आशना चौधरी की सफलता की कहानी

आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ी
BPSC 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 नवंबर तक बढ़ा दी गई है, इसलिए जो उम्मीदवार अबतक आवेदन नहीं कर पाए हैं आधिकारिक बीपीएससी वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.

नाम, माता का नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि को छोड़कर ओटीआर (वन-टाइम रजिस्ट्रेशन) प्रोफाइल विवरण को भी अपडेट किया जाना शुरू हो चुका है. इसके अलावा 70 नई वैकेंसी की भी घोषणा की गई है. अब बीपीएससी 70वीं सीसीई के माध्यम से भरी जाने वाली भर्तियों की कुल संख्या 1,957 से बढ़कर 2027 हो गई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.