बिहार लोकसेवा आयोग ने 70वीं संयुक्त सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके मुताबिक 1957 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन 28 सितंबर से शुरू होंगे और आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर है. इच्छुक उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर 28 सितंबर से आवेदन कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें- अधिकारी पिता से प्रेरणा लेकर बने IAS, अब घूसखोरी और अवैध रिश्तों को लेकर चर्चा में हैं Sanjeev Hans
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सब डिवीजन अधिकारी / वरिष्ठ डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, जिला कमांडेंट, अधीक्षक, सब रजिस्ट्रार, उप चुनाव अधिकारी, सहायक निदेशक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, गन्ना अधिकारी, रोजगार अधिकारी, सहायक योजना अधिकारी, अतिरिक्त जिला परिवहन अधिकारी और अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है.
कितना देना होगा आवेदन शुल्क-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को 600 रुपये और आरक्षित वर्गों को 150 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे.
यह भी पढ़ें- फुल टाइम जॉब के साथ पास की UPSC, जानें कितनी थी IAS यशनी नागराजन की रैंक
कौन कर सकता है आवेदन-
70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट या इसके समकक्ष पास होना जरूरी है. वहीं उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 40 साल के बीच पदों के अनुसार अलग-अलग होनी चाहिए.
अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं
क्या है चयन प्रक्रिया-
इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को 3 चरणों से गुजरना होगा. प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के जरिए सफल उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस बार से प्रीलिम्स परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी. 3 गलत उत्तर देने पर एक सही उत्तर का नंबर काट लिया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.