BSEB STET Result 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज (18 नवंबर) दोपहर 1:45 बजे बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- देश के 5 सबसे फेमस मुस्लिम IAS, गरीबी को ठेंगा दिखाकर बने अधिकारी
प्रेस विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि परीक्षा में कुल 4,23,822 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें पेपर-1 (कक्षा 9-10 शिक्षकों के लिए पात्रता परीक्षा) में 2,63,911 अभ्यर्थी और पेपर-2 (कक्षा 11-12 शिक्षकों के लिए पात्रता परीक्षा) में 1,59,911 अभ्यर्थी शामिल हुए. इस बार बिहार STET का पास परसेंट 70.25 प्रतिशत रहा.
यह भी पढ़ें- इन 10 नेताओं के बच्चों ने विदेश से की है पढ़ाई, कोई हार्वर्ड तो कोई येल का रहा है स्टूडेंट
समिति द्वारा आयोजित STET 2024 के पेपर-1 में कुल 16 विषयों की CBT के माध्यम से परीक्षा ली गई थी, जिसमें सम्मिलित 2,63,911 अभ्यर्थियों में से 1,94,697 अभ्यर्थी पास हुए हैं. पेपर 1 का पास परसेंट 73.77 प्रतिशत है. समिति ने पेपर 2 में CBT के माध्यम से कुल 29 विषयों की परीक्षा ली थी जिसका पास परसेंट 64.44 प्रतिशत है.
BSEB STET Result 2024 कैसे करें चेक-
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना यूजर नेम और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें.
स्टेप 4: परिणाम देखें और इसे डाउनलोड करें.
यह भी पढ़ें- ये हैं भारत के सबसे अमीर IAS अधिकारी, IIT से UPSC तक का कुछ यूं रहा सफर
साल 2023 में कुल 3,00,726 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की थी और पास परसेंट 79.79 प्रतिशत रहा था. परीक्षा के लिए कुल 4,28,387 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जबकि 2,71,872 उम्मीदवार पेपर 1 की परीक्षा में और 1,56,515 उम्मीदवार पेपर 2 की परीक्षा में शामिल हुए थे. कुल रजिस्टर्ड उम्मीदवारों में से 3,76,877 दोनों ही पेपरों की परीक्षा में शामिल हुए थे. पेपर 1 का पास परसेंट 82.90 प्रतिशत और पेपर 2 का पास परसेंट 74.37 प्रतिशत रहा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.