ICAI Result 2024: CA फाउंडेशन और इंटर का रिजल्ट कब होगा जारी? आ गई तारीख

Written By जया पाण्डेय | Updated: Oct 20, 2024, 09:07 AM IST

ICAI Result 2024 (सांकेतिक तस्वीर)

अगर आपने भी सीए फाउंडेशन या इंटरमीडिएट का एग्जाम दिया है तो जानें कब तक आएगा रिजल्ट

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) दिवाली शाम से पहले CA फाउंडेशन का रिजल्ट जारी करेगा और CA इंटर का रिजल्ट 15 नवंबर तक जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स CA इंटर और फाउंडेशन के स्कोर कार्ड आधिकारिक ICAI वेबसाइट - icai.org या icaiexam.icai.org पर देख पाएंगे.

यह भी पढ़ें- IIM ग्रेजुएट जिसने 30 लाख की पैकेज छोड़ की UPSC की तैयारी, जानें IAS Abhinav Siwach की सक्सेस स्टोरी

यह घोषणा ICAI के सेंट्रल काउंसिल मेंबर (सीसीएम) धीरज खडेलवाल ने अपने ऑफिशियल 'एक्स' अकाउंट के जरिए की. उन्होंने ट्वीट किया, "हम दिवाली से पहले इसकी घोषणा कर सकते हैं. सितंबर सीए इंटर का रिजल्ट नवंबर के बीच में जारी किया जाएगा."

 

कैसे चेक कर पाएंगे स्कोर कार्ड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट  icaiexam.icai.org पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर जाकर वहां मौजूद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर जैसे डिटेल्स भरें.
स्टेप 4: स्कोर आपको आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
स्टेप 5: अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट भी जरूर ले लें.

यह भी पढ़ें- लगातार फेल होने पर नहीं मानी हार, बिना कोचिंग क्रैक की UPSC, पढ़ें IPS आशना चौधरी की सफलता की कहानी

शेड्यूल के मुताबिक सीए इंटरमीडिएट के एग्जाम्स 12 सितंबर से 23 सितंबर के बीच आयोजित किए गए थे. आईसीएआई सीए ग्रुप 1 के एग्जाम्स 12, 14 और 17 सितंबर को और ग्रुप 2 के एग्जाम्स 19, 21 और 23 सितंबर को हुए थे.वहीं फाउंडेशन की परीक्षाएं 13, 15, 18 और 20 सितंबर को देशभर में हुई थीं

ICAI ने किया जनवरी 2025 के एग्जाम डेट्स का ऐलान
इतना ही नहीं ICAI ने जनवरी 2025 के एग्जाम डेट्स की भी घोषणा कर दी है. आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 12, 14, 16 और 18 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी और इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा ग्रुप I के लिए 11, 13 और 15 जनवरी को और ग्रुप II के लिए 17, 19 और 21 जनवरी को आयोजित की जाएगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.