CAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां क्लिक करके फटाफट भरें फॉर्म

जया पाण्डेय | Updated:Aug 01, 2024, 05:26 PM IST

CAT 2024 (सांकेतिक तस्वीर)

CAT 2024 के लिए iimcat.ac.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, आगे जानें सारे डिटेल्स...

CAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है. अगर आप रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. कैट 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर है. बता दें आईआईएम कलकत्ता ने कुछ दिन पहले इससे जुड़ा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया था.

यह भी पढ़ें- SSC ने बढ़ाई MTS भर्ती के लिए पदों की संख्या, अब इस डेट तक करें आवेदन

कैसे करें CAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन-
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
- New Candidate Registration के लिंक पर क्लिक करें.
- अपने पर्सनल डिटेल्स को भरकर खुद को रजिस्टर करें.
- अब मांगे गए फॉर्मेट में जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
- अब अपने एजुकेशनल और वर्क एक्सपीरियंस से जुड़े डिटेल्स भरें.
- इसके बाद चुने गए एग्जाम सिटी को सिलेक्ट करें और रजिस्ट्रेशन फीस भरकर फॉर्म सबमिट करें.

इस लिंक पर क्लिक करके आप तुरंत रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

कब जारी होगा एडमिट कार्ड
उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के दौरान तक अपना यूनीक और वैध ईमेल आईडी और फोननंबर बनाए रखना होगा. एक बार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, आईआईएम कलकत्ता 5 से 24 नवंबर के बीच एडमिट कार्ड जारी करेगा. नवंबर में परीक्षा के बाद, कैट 2024 का परिणाम जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें-  NTA कब जारी करेगा UGC NET 2024 का एडमिट कार्ड?

रजिस्ट्रेशन फीस-
कैट 2024 के लिए एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1250 रुपये और अन्य सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 2500 रुपये है. कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क केवल एक ही बार देना होगा, चाहे वह जितने भी इंस्टीट्यूट के लिए आवेदन कर रहे हों. 

कब होगी परीक्षा-
कैट 2024 का एग्जाम 24 नवंबर को 3 सेशन में देशभर के 170 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित होगा. उम्मीदवारों को अपनी पसंद के अनुसार कोई भी 5 एग्जाम के लिए शहर चुनने का विकल्प दिया जाएगा.

एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

education news CAT 2024 IIM Kolkata