CBSE 10th Result 2024: अगर आपने सीबीएसई बोर्ड से 10वीं की परीक्षा दी है और आज अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो आपको निराशा हाथ लग सकती है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक नोटिस शेयर कर दावा किया जा रहा था कि 1 मई को दोपहर 3 बजे सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है. सीबीएसई की पीआरओ रमा शर्मा ने इस खबर को फेक बताया है.
यह भी पढ़ें- अगले साल से दो बार होंगे CBSE Board के एग्जाम? जानें सरकार का प्लान
सीबीएसई सेक्रेटरी हिमांशु गुप्ता ने कुछ दिन पहले बताया था कि सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे मई में जारी किए जाएंगे, हालांकि रिजल्ट जारी होने के फाइनल डेट के बारे में सीबीएसई की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें- अब अपनी Answer Sheet ऑनलाइन चेक कर पाएंगे CBSE स्टूडेंट्स, जानें तरीका
बता दें बोर्ड की ओर से मूल्यांकन की प्रक्रिया करीब-करीब पूरी हो गई है, तो जल्द ही 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के नतीजे जारी हो सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं. पिछले साल सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे 12 मई को जारी किए थे.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.