डीएनए हिंदी: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानी सीबीएसई बोर्ड के क्लास 12वीं की परीक्षाएं (CBSE Board Exams 2023) फरवरी में शुरू हो रही हैं. बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल (CBSE Exam Time Table) जारी होने वाला है. बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी के बाद शुरू हो रही है. हालांकि, इससे पहले प्रैक्टिकल परीक्षाएं (CBSE Practical Exams) 1 जनवरी 2023 से ही शुरू हो रही हैं. प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखें स्कूल अपने हिसाब से तय करेंगे.
अगर आप बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अब सही टाइम टेबल तैयार करके स्टडी का वक्त आ गया है. हम आपको डेट शीट डाउनलोड करने का लिंक दे रहे हैं. इसी हिसाब से आप पढ़ाई की प्लानिंग शुरू कर सकते हैं.
परीक्षा में अब लगभग 40 से 45 दिन बाकी हैं. ऐसे में अगर आप टाइम टेबल के हिसाब से रिवीजन का प्लान बनाएं तो आप बड़े आराम से अच्छे नंबर ला सकते हैं.
कहां से डाउनलोड करें टाइम टेबल?
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए cbse.gov.in सर्च करें. यहां वेबसाइट के कई सारे सेगमेंट हैं. आपको "Main Website" पर जाना है. यहीं से आप टाइम टेबल डाउनलोड कर लीजिए.