अगले साल से दो बार होंगे CBSE Board के एग्जाम? जानें सरकार का प्लान

Written By जया पाण्डेय | Updated: Apr 29, 2024, 04:19 PM IST

CBSE Exams

अगले सेशन से साल में दो बार सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम्स हो सकते हैं, जानिए इसे लेकर शिक्षा मंत्रालय का क्या प्लान है...

अगले साल से वर्ष में 2 बार सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं हो सकती हैं. शिक्षा मंत्रालय ने इसके लिए सीबीएसई से तैयारी करने को कहा है. अगले महीने शिक्षा मंत्रालय और सीबीएसई, स्कूलों के प्रिंसिपल्स से इस विषय पर परामर्श लेने के लिए मीटिंग करेंगे.

सेमेस्टर सिस्टम से नहीं होंगे एग्जाम
फिलहाल सीबीएसई  साल में दूसरा बोर्ड एग्जाम कराने के लिए एकेडमिक कैलेंडर की तैयारी में जुटा है, जिससे स्नातक पाठ्यक्रमों का एडमिशन प्रोसेस प्रभावित न हो. हालांकि सेमेस्टर सिस्टम लागू करने का शिक्षा मंत्रालय और सीबीएसई का कोई प्लान नहीं है.

 


यह भी पढ़ें- अब अपनी Answer Sheet ऑनलाइन चेक कर पाएंगे CBSE स्टूडेंट्स, जानें तरीका


पिछले साल जारी किए गए शिक्षा मंत्रालय के न्यू करिकुलम फ्रेमवर्क (NCF) के मुताबिक, साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराने के पीछे शिक्षा मंत्रालय का यह उद्देश्य है कि स्टूडेंट्स के पास अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पर्याप्त समय और मौका हो और उन्हें बोर्ड एग्जाम में अपना बेस्ट स्कोर हासिल करने का विकल्प मिल सके.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.