CBSE Central Sector Scholarship 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन के साथ मिलकर कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. इस स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य हायर स्टडीज के लिए मेधावी स्टूडेंट्स की आर्थिक रूप से सहायता करना है.
यह भी पढ़ें- CBSE ने दिल्ली और राजस्थान के 27 स्कूलों को जारी किया नोटिस, समझें पूरा मामला
स्टूडेंट्स नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल scholarships.gov.in के जरिए इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन 31 अक्तूबर 2024 तक किए जा सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन
- जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 80 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं.
- स्टूडेंट्स के परिवार की वार्षिक आय 4.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
- यह स्कॉलरशिप योजना रेगुलर ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खुली है.
- इस स्कॉलरशिप के तहत नए आवेदकों और पहले से लाभ उठा रहे कैंडिडेट्स(रिन्यूअल के जरिए) दोनों को फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें- स्कूलों में NCERT की किताबों का कैसे हो इस्तेमाल? CBSE की नई गाइडलाइंस जारी
कितनी आर्थिक मदद मिलेगी-
- चयनित स्टूडेंट्स को उनकी पढ़ाई के पहले 3 साल के लिए प्रति वर्ष 12,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी.
- चौथे और पांचवें साल के लिए स्कॉलरशिप की राशि बढ़ाकर 20 हजार कर दी जाएगी.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.