CBSE Compartment Exam 2024: 15 जुलाई से शुरू होंगी CBSE की 10वीं-12वीं बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षाएं, यहां चेक करें डेटशीट

जया पाण्डेय | Updated:Jun 24, 2024, 11:10 AM IST

CBSE Compartment Exam 2024 (सांकेतिक तस्वीर)

अगर आप सीबीएसई बोर्ड की 10वीं या 12वीं का कंपार्टमेंट एग्जाम देने वाले हैं तो यहां देखें पूरी डेटशीट...

CBSE Compartment Exam 2024: अगर आप सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट हैं और 10वीं या 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. सीबीएससी ने 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम्स 2024 का फाइनल शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया है. इस साल 10वीं बोर्ड के 1,32,337 और 12वीं बोर्ड के 1,22,170 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट की कैटेगरी में डाला गया है.

यह भी पढ़ें-  'फेक वेबसाइट्स से बचकर रहें', सप्लीमेंट्री एग्जाम से पहले CBSE की हिदायत

यहां देखें CBSE 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम की डेट शीट-
15 जुलाई- सोशल साइंस
16 जुलाई- हिंदी
18 जुलाई- साइंस
19 जुलाई- मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड और मैथमेटिक्स बेसिक
20 जुलाई- इंग्लिश
22 जुलाई- उर्दू और दूसरे रीजनल लैंग्वेज, संस्कृत, कंप्यूटर एप्लीकेशन, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

10वीं बोर्ड के अधिकतर विषयों की कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 के बीच होगी. लेकिन 22 जुलाई का कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का एग्जाम सुबह 10.30 से 12.30 के बीच होगा. 

यह भी पढ़ें- अगले साल से दो बार होंगे CBSE Board के एग्जाम? जानें सरकार का प्लान

12वीं का कंपार्टमेंट एग्जाम सिर्फ एक दिन 15 जुलाई को सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 तक होगा. लेकिन हिंदुस्तानी म्यूजिक, पेंटिंग, कॉमर्शियल आर्ट, कथक डांस, भरतनाट्यम डांस, ओडिशी डांस, योगा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एग्जाम सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 तक होगा. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं की तरह ही कंपार्टमेंट परीक्षा में भी एग्जाम शुरू होने से पहले स्टूडेंट्स को क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा.

एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

education news CBSE CBSE Compartment Exam 2024