CBSE ने 20 स्कूलों पर गिरा दी गाज, रद्द कर दी मान्यता, जानिए क्या है इस बड़ी कार्रवाई का कारण

Written By कविता मिश्रा | Updated: Mar 22, 2024, 09:45 PM IST

CBSE Disaffiliates 20 Schools (File Photo)

CBSE Disaffiliates 20 Schools: CBSE ने एक्शन लेते हुए 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी. आइए जानते हैं कि इसके पीछे की क्या वजह है.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने देशभर के 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है. है. इनमें दिल्ली, यूपी, राजस्थान से लेकर केरल तक के स्कूल शामिल हैं. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही CBSE ने जांच पाया कि कई स्कूल ऐसे हैं, जो गाइडलाइंस को फॉलो ना करते हुए कई अनौपचारिक एक्टिविटी कर रहे थे. जिसके बाद CBSE ने एक्शन लेते हुए इन स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी. इसके अलावा तीन स्कूलों को डिग्रेड भी किया गया है. 

सीबीएसई बोर्ड ने प्रेस रिलीज कर इसकी जानकारी दी गई है. सीबीएसई की ओर से उन स्कूलों की लिस्ट जारी की गई है. जिसके साथ बताया गया है कि इन स्कूलों की मान्यता क्यों रद्द की गई है. सीबीएसई से संबद्धता रखने वाले स्कूलों के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. ऐसे में सीबीएसई की ओर से समय-समय पर जांच की जाती है कि वह नियमों को मान रहे हैं या नहीं. ऐसे में अगर कोई स्कूल सीबीएसई द्वारा बताए गए नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाता है. 


ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Arrest: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़की AAP, किया ऐलान '26 को घेरेंगे PM Modi का घर'


सीबीएसई ने क्यों रद्द की स्कूलों मान्यता?

सीबीएसई बोर्ड की टीम की तरफ से बीते दिनों औचक निरीक्षण भी किया गया. इस दौरान देशभर के कई संबद्धता वाले स्कूलों में परीक्षा उपनियमों में निहित प्रावधानों और मानदंडों का पालन नहीं किया जा रहा था. प्रेस रिलीज में बताया गया कि इन स्कूलों में डमी छात्र पढ़ाई कर रहे थे. इसके अलावा अनुचित छात्रों का कोई रिकॉर्ड भी मेनटेन नहीं किया हुआ है. सीबीएसई के सचिव हिमांशु गुप्ता ने कहा कि देशभर के सीबीएसई एफिलिएटेड स्कूलों में प्रावधानों और मानदंडों की जांच के लिए औचक निरीक्षण किए गए. निरीक्षण में  पाया गया कि कुछ स्कूलों में सही तरीके से रिकॉर्ड मेनटेन नहीं किए थे. कुछ में डमी स्टूडेंट्स थे तो वहीं कुछ ने गलत तरीके से एडमिशन दिए थे. जिसके बाद इन स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई. 


ये भी पढ़ें: ये है Electoral Bond की ABCD, नहीं आया है समझ तो अब समझ लीजिए


किस राज्य के कितने स्कूल 

सीबीएसई बोर्ड ने देशभर के कई राज्यों के स्कूलों की मान्यता रद्द की है. इन स्कूलों में से 5 दिल्ली के, तीन यूपी के, दो-दो केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के और जम्मू-कश्मीर, देहरादून, असम और मध्य प्रदेश के एक-एक स्कूल शामिल हैं. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.