सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई को लेकर आए दिन गलत जानकारियां प्रचारित होती रहती है. बोर्ड इसे लेकर काफी चिंतित है. अब सीबीएसई ने पाठ्यक्रम, संसाधनों और सैंपल पेपर्स को लेकर फैलाए जा रहे भ्रामक जानकारी को लेकर एडवाइजरी जारी की है. बोर्ड ने स्टूडेंट्स को ऐसी गलत जानकारियां फैलाने वाले ऑनलाइन पोर्टल का शिकार न बनने की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें- कब से शुरू होंगे CBSE Board के सप्लीमेंट्री एग्जाम? यूं करें रजिस्ट्रेशन
CBSE ने अपने नोटिफिकेशन में क्या कहा
सीबीएसई की ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया- 'हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ ऑनलाइन पोर्टल और वेबसाइट सैंपल क्वेशचन पेपर, पाठ्यक्रम और सीबीएसई रिसोर्स को लेकर गलत खबरें फैला रहे हैं. ये लिंक 2024-25 सत्र की अपडेटेड जानकारी देने का झूठा दावा करते हैं. जनता के हित में हम आपको बताना चाहते हैं कि ऐसे सोर्स की जानकारी स्कूलों, स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और दूसरे संबंधित लोगों के लिए कन्फ्यूजन पैदा कर सकती है.'
यह भी पढ़ें- अब CBSE स्कूलों के प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ाई जाएगी मातृभाषा, समझें पूरा प्लान
स्कूलों को प्रैक्टिकल का सही मूल्यांकन करने का आदेश
हाल ही में CBSE ने कुछ विषयों में स्टूडेंट्स को मिले थ्योरी और प्रैक्टिकल अंकों के बीच काफी अंतर होने के कारण स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षाओं का सही मूल्यांकन करने का आदेश दिया है. बता दें सीबीएससी की 10वीं और 12वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम 15 जुलाई से शुरू होंगे. 12वीं का सप्लीमेंट्री एग्जाम एक ही दिन यानी 15 जुलाई को ही खत्म होगा जबकि 10वीं के एग्जाम्स 22 जुलाई को खत्म होंगे.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से