CBSE ने दोबारा बदली CTET परीक्षा की तारीख, जानें अब कब होगा एग्जाम

Written By जया पाण्डेय | Updated: Oct 10, 2024, 01:56 PM IST

CBSE

CBSE ने सीटेट की परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है. अब आप इस डेट को सीटेट की परीक्षा दे पाएंगे...

CBSE ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी CTET परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है. सीटेट की परीक्षा अब 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. इससे पहले सीटेट की परीक्षा 1 दिसंबर को होने वाली थी. सीटेट की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पेपर-II सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगा, जबकि पेपर-I दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक होगा.

यह भी पढ़ें-  कौन हैं वह टीचर जिन्होंने टीना डाबी-इशिता किशोर को बनाया UPSC Topper?

16 अक्टूबर तक करें ऑनलाइन आवेदन
CTET के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर 2024 से चल रही है और उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2024 को रात 11:59 बजे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास अभी भी समय है. वे ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-  मां से लेकर बहनों तक, जानें किस-किस प्रोफेशन में है Urfi Javed की फैमिली?

कुछ शहरों में 15 दिसंबर को भी हो सकती है CTET की परीक्षा
पहले सीबीएसई ने सीटेट की परीक्षा को 15 दिसंबर को करवाने का फैसला किया था लेकिन कुछ राज्यों में दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं की वजह से इसे बदलकर 14 दिसंबर कर दिया गया. जिन शहरों में ज्यादा कैंडिडेट्स सीटेट की परीक्षा देंगे, वहां यह परीक्षा 15 दिसंबर को भी आयोजित की जा सकती है जिसकी जानकारी सीबीएसई बाद में उम्मीदवारों को देगा.

यह भी पढ़ें-  Bollywood के फेमस कपल Ranbir Kapoor और Alia Bhatt में से कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा? 

सरकारी स्कूलों में टीचिंग का गेटवे हैं CTET
CTET एक नेशनल लेवल की परीक्षा है जो केंद्रीय विद्यालय (KVS) और नवोदय विद्यालय (NVS) जैसे केंद्र सरकार के स्कूलों में टीचिंग के पदों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता का आकलन करने के लिए आयोजित की जाती है. सीटेट की परीक्षा साल में दो बार जुलाई और दिसंबर में आयोजित की जाती है. अगर आप सीटेट परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट  ctet.nic.in पर नजर बनाए रखें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.