केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 2024-25 सेशन के लिए 9वीं और 11वीं में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह रजिस्ट्रेशन उन सभी स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य है जो साल 2026 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- स्कूलों में NCERT की किताबों का कैसे हो इस्तेमाल? CBSE की नई गाइडलाइंस जारी
महत्वपूर्ण तारीखें-
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत- 18 सितंबर 2024
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 16 अक्टूबर 2024
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख (लेट फीस के साथ)- 24 अक्टूबर 2024
स्कूल सीबीएसई के संगम पोर्टल के जरिए स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं- https://parikshasangam.cbse.gov.in/ps/
9वीं 11वीं स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन क्यों है जरूरी-
कक्षा 9 और 11 के स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन से यह सुनिश्चित होगा कि स्टूडेंट्स सीबीएसई के डेटाबेस में शामिल हैं और 2 साल बाद 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं. समय रहते रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है क्योंकि इसके बाद लेट फीस लगेगी.
यह भी पढ़ें- 'फेक वेबसाइट्स से बचकर रहें', सप्लीमेंट्री एग्जाम से पहले CBSE की हिदायत
स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को क्या करना होगा
स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बारे में स्कूल से पता करना चाहिए. स्कूलों के पास परीक्षा संगम पोर्टल का एक्सेस होता है और स्कूल ही स्टूडेंट्स का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएंगे. स्टूडेंट्स को यह सलाह दी जाती है कि अपडेट्स के लिए वे cbse.gov.in पर नजर बनाए रखें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.