संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2025 वार्षिक कैलेंडर की तारीखों में संशोधन किया है. 2025 में यूपीएससी परीक्षा देने के इच्छुक उम्मीदवार upsc.gov.in पर संशोधित कार्यक्रम देख सकते हैं. यूपीएससी परीक्षा 2025 के संशोधित कैलेंडर में आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा, एनडीए, सीडीएस, सीआईएसएफ, संयुक्त भू-वैज्ञानिक, भारतीय वन सेवा और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों जैसी परीक्षाओं की तारीखें शामिल हैं. इसके अलावा इस कैलेंडर में यूपीएससी एग्जाम के नोटिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने की तारीखें भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- 16 सरकारी नौकरियों का ऑफर ठुकरा क्रैक की UPSC, जानें IPS तृप्ति भट्ट की सक्सेस स्टोरी
यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 की तारीख की भी घोषणा की है. साल 2025 में यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा की परीक्षा 8 जून को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के जरिए विभिन्न केंद्रीय सेवाओं के अधिकारियों का चयन किया जाता है. बता दें आयोग ने भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) अधिकारियों की भर्ती के लिए योजना में बदलाव के बाद उम्मीदवारों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने के लिए पिछले महीने यूपीएससी ईएसई प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी थी.
यह भी पढ़ें- कम उम्र में छूटा पिता का साथ, मां के सपोर्ट से 21 की उम्र में बनीं IPS, विकास दिव्यकीर्ति की फेवरेट स्टूडेंट से मिलिए
यहां देखें UPSC के परीक्षाओं के तारीखों की पूरी लिस्ट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.