CLAT 2025: इस तारीख तक एप्लीकेशन फॉर्म में कर सकते हैं बदलाव, चूकें न मौका

Written By जया पाण्डेय | Updated: Oct 20, 2024, 09:30 AM IST

CLAT 2025

अगर आप CLAT 2025 की परीक्षा के लिए अपने एग्जाम सेंटर में बदलाव करना चाहते हैं तो इस तारीख तक कर सकते हैं. जानें डिटेल्स

CLAT 2025: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 में उम्मीदवारों के टेस्ट लोकेशन को अपडेट करने के लिए विंडो खोल दी है. आवेदन पत्र में दर्शाए गए टेस्ट लोकेशन प्रिफरेंस को अपडेट करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर (रात 11.59 बजे) है जिसे कैंडेडेट्स CLAT 2025 की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- IIM ग्रेजुएट जिसने 30 लाख की पैकेज छोड़ की UPSC की तैयारी, जानें IAS Abhinav Siwach की सक्सेस स्टोरी

इस दौरान कैंडिडेट्स अपने नाम, जन्मतिथि, आवेदन किए गए कोर्स जैसे ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन और रिजर्वेशन एलिजिबिलटी की भी समीक्षा और सुधार कर सकते हैं.

CLAT 2025: टेस्ट लोकेशन प्रिफरेंस कैसे अपडेट करें
चरण 1: CLAT 2025 वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपने CLAT खाते में अकाउंट करें.
चरण 2: 'एडिट एप्लीकेशन फॉर्म' के बटन पर क्लिक करें.
चरण 3: 'टेस्ट सेंटर प्रिफरेंसेस' के टैब पर जाएं.
चरण 4: अपनी टेस्ट सेंटर के प्रिफरेंस जांचें और अगर जरूरी हो तो अपडेट करें.
 चरण 5: 'Reservation' टैब पर जाने के लिए Next बटन पर क्लिक करें.
 चरण 6: नीचे स्क्रॉल करें और डिक्लेरेशन को एग्री करें.
चरण 7: 'Submit Form' के बटन पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें- लगातार फेल होने पर नहीं मानी हार, बिना कोचिंग क्रैक की UPSC, पढ़ें IPS आशना चौधरी की सफलता की कहानी

22 अक्टूबर तक करा सकते हैं CLAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन
CLAT 2025 के ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन प्रोग्राम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन अभी जारी है, जो 22 अक्टूबर को बंद हो जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक लॉ प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर 22 अक्टूबर की रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. CLAT 2025 की परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर को होगा.

यूजी और पीजी दोनों कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 4000 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और बीपीएल उम्मीदवारों के लिए 3500 रुपये है. एक बार जमा होने के बाद आवेदन शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.