CTET Answer Key पर जतानी है आपत्ति तो आज है आखिरी मौका, जानें कब आएगा रिजल्ट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 17, 2023, 10:49 AM IST

प्रतीकात्मक फोटो

अगर आप CTET 2022 की परीक्षा के Answer Key पर ऑब्जेक्शन जताना चाहते हैं तो CBSE CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आपत्ति जता सकते हैं.

डीएनए हिंदीः सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) आज यानी 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे CTET 2022 परीक्षा के आंसर की (Answer Key) पर आपत्ति दर्ज कराने के विंडो को बंद कर देगा. ऐसे में जो भी उम्मीदवार CTET 2022 की परीक्षा के Answer Key पर ऑब्जेक्शन जताना चाहते हैं वे CBSE CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आपत्ति जता सकते हैं. वेबसाइट के अलावा किसी अन्य माध्यम जैसे ईमेल/पोस्ट या व्यक्तिगत रूप से दिए गए ऑब्जेक्शन को स्वीकार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवारों को हर चुनौतित प्रश्न के लिए 1000 रुपये की फीस देनी होगी. 

CTET Answer Key 2022: ऐसे दर्ज करें आपत्ति 

  • किसी भी प्रश्न पर आपत्ति जताने के लिए आपको सबसे पहले CBSE CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in
  • पर जाना होगा.
  • इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए 'CTET Answer Key 2022 Objection Window' पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद प्रश्न को सिलेक्ट कर चैलेंज पर क्लिक करें.
  • और फिर आंसर को सिलेक्ट कर सबमिट करें. 
  • ऐसा करने के बाद पेमेंट कर और फिर आपका ऑब्जेक्शन सबमिट हो जाएगा.  

आपको बता दें कि CTET 2022 की परीक्षा 28 दिसंबर से 07 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी और इसका आंसर की 14 फरवरी को जारी किया गया था. आज 12 बजे इसका ऑब्जेक्शन विंडो बंद कर दिया जाएगा. वहीं परीक्षा के रिजल्‍ट इसी सप्‍ताह जारी किए जा सकते हैं. उम्मीदवार रिजल्‍ट से जुड़े किसी  जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.