सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई ने सेंट्रल टीचर एजिलिबिलटी टेस्ट CTET के लिए एग्जाम सेंटर की इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है. सीटेट की परीक्षा देशभर के 136 शहरों में 20 भाषाओं में 7 जुलाई को आयोजित की जाएगी. जो कैंडिडेट्स अपना एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करना चाहते हैं वे सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in को विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आगे डिटेल्स जानने के लिए भी इस वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
यह भी पढ़ें- Indian Navy में Agniveer बनने का मौका, 10वीं पास तुरंत करें अप्लाई
बता दें सीटीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च को शुरू हुई थी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 अप्रैल 2024 थी. हालांकि बाद में आवेदन करने की समय सीमा 5 अप्रैल तक बढ़ा दी गई थी.सीटीईटी की परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स केंद्रीय स्कूलों में पहली से 8वीं क्लास के टीचर्स बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें- UGC NET और NEET PG के बाद अब बिहार TET की परीक्षा भी रद्द, BSEB ने बताई वजह
अगर सीटेट के एग्जाम पैटर्न की बात करें तो इसमें 2 पेपर्स होते हैं. पहली से 5वीं क्लास की टीचिंग के लिए पहला पेपर और 6वीं से 8वीं क्लास का टीचर बनने के लिए कैंडिडेट्स को पेपर 2 देना होता है. दोनों ही पेपर्स में बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाते हैं जिनमें किसी तरह की कोई निगेटिव मार्किंग नहीं की जाती.
यहां क्लिक करके भी आप डायरेक्ट अपना एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं- https://examinationservices.nic.in/ExamSysCTET/downloadAdmitCard/frmAuthforCity.aspx?enc=WPJ5WSCVWOMNiXoyyomJgHblUzXTXbmlihUdridY8eyaG4crSFYPx1+ZwSJDGT1X
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से