CUET UG Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट यानी CUET UG का रिजल्ट आज जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- सीयूईटी यूजी का आंसर की जारी, इन स्टूडेंट्स का दोबारा एग्जाम कराएगा NTA
पहले 30 जून को जारी होना था रिजल्ट
सबसे पहले सीयूईटी यूजी के नतीजे 30 जून को जारी होने वाले थे, लेकिन नीट यूजी 2024 को लेकर मचे घमासान की वजह से नतीजे आने में देरी हो रही है. हालांकि इस देरी की वजह से यूनिवर्सिटियों को एडमिशन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इससे उनका एडमिशन और एकेडमिक कैलेंडर प्रभावित होने की संभावना है. इससे निपटने के लिए कई इंस्टीट्यूट छुट्टियों को कम करने और वीकएंड पर क्लास कराने का प्लान कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- NTA ने दिल्ली में CUET UG Exam की तारीख बदली, जानें अब कब होगी परीक्षा
कब हुआ था CUET UG 2024 एग्जाम
सीयूईटी यूजी का प्रोविजनल आंसर की 7 जुलाई को जारी किया जा चुका है और ऑब्जेक्शन विंडो 9 जुलाई को बंद हो चुका है. बता दें सीयूईटी यूजी के एग्जाम हाइब्रिड मोड में (कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम और पेन पेपर मोड दोनों में) 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई को देशभर में आयोजित किए गए थे, जिसमें करीब 13.48 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.