दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने नर्सरी एडमिशन के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है. सेशन 2025-26 के लिए 28 नवंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे. इस दिन से फॉर्म मिलने शुरू हो जाएंगे. अभिभावक राजधानी के प्राइवेट गैर-सहायता मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. एडमिशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.edudel.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
पैरेंट्स पोर्टल पर एडमिशन से जुड़ा नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. जिसमें रजिस्ट्रेशन की डेट से लेकर फीस तक सबकुछ दे रखा है. अभिभावक दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन कराने के लिए एंट्री लेवल क्लासेज के लिए फॉर्म भर सकते हैं. इसमें बच्चे की उम्र 6 साल से कम होनी चाहिए. ये एडमिशन 2025-26 सेशन के लिए होंगे.
कब जारी होगी एडमिशन की पहली लिस्ट
दिल्ली शिक्षा निदेशालय के नोटिफिकेशन के अनुसार, 28 नवंबर से फॉर्म मिलने शुरू हो जाएंगे. आवेदन पत्र स्कूलों में जमा करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर 2024 है. छात्र 3 जनवरी, 2025 तक ओपन सीट्स के तहत एडमिशन के लिए स्कूल में आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद 17 जनवरी, 2025 को चुने गए छात्रों के एडमिशन की पहली लिस्ट जारी की जाएगी.
दिल्ली के सभी स्कूल एडमिशन से जुड़ी जानकारी अपनी वेबसाइट या नोटिस बोर्ड पर देनी होगी. आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2024 से पहले अभिभावकों को फॉर्म जमा करना होगा. प्राइवेट स्कूल दाखिला आवेदन के लिए 25 रुपये से अधिक पंजीकरण शुल्क नहीं ले सकते हैं.
EWS के लिए 25 फीसदी सीटें रिजर्व
सभी स्कूलों में 25 फीसदी सीटें ईडब्ल्यूएस, डीजी और सीडब्ल्यूएसएन के लिए आरक्षित रखी जाएंगी. जिसको लेकर निदेशालय अलग से दाखिला जारी करेगी. दाखिला से जुड़ी पूरी जानकारी स्कूल की वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर भी मिलेगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.