दिल्ली यूनिवर्सिटी आज 22 जून को शाम 5 बजे से पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमनसीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) 2024 के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू कर देगा. इच्छुक स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
डीयू के ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक 22 जून को शाम 5 बजे पहला एलोकेशन लिस्ट जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स 26 जून तक अपनी एलोकेटेड सीट एक्सेप्ट कर सकते हैं. इसके बाद 27 जून को 5 बजे से पहले तक स्टूडेंट्स के पास ऑनलाइन एप्लीकेशन को वेरिफाई और अप्रूव करने का विकल्प होगा.
यह भी पढ़ें- UPSC में लाए थे 42वीं रैंक, अब क्यों सस्पेंड हुए आयुष ओक?
इसके बाद दूसरी एलोकेशन लिस्ट 2 जुलाई को जारी होगी और स्टूडेंट्स 6 जुलाई तक अपनी एलोकेटेड सीट एक्सेप्ट कर सकते हैं. इसके बाद तीसरे राउंड की एलोकेशन लिस्ट 16 जुलाई को जारी की जाएगी.
अपने अलॉटमेंट का रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें-
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं.
- DU PG round 1 admission के लिंक पर क्लिक करें.
- अपने एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें.
- अपना अलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड करके भविष्य में इस्तेमाल केलिए इसे सुरक्षित रख लें.
यह भी पढ़ें- अब किसी भी विषय में कर पाएंगे पोस्ट ग्रेजुएशन, PG Course को लेकर UGC ने बदले नियम
जिन स्टूडेंट्स ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) पीजी की परीक्षा दी है और सारे पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. CSAS पीजी के तहत ही उम्मीदवारों को डीयू के डिपार्टमेंट्स और कॉलेजों में पीजी कोर्स के लिए एडमिशन दिया जाता है.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से